Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी बाराबंकी के रामनगर में रेलवे पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
[post-views]

डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

 

 

 

           

      रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल

बाराबंकी।शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में तहसील रामसनेहीघाट में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए, और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरासत, राशन कार्ड, राजस्व, विद्युत विभाग के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि संबंधित शिकायतों का निस्तारण अभिलंब कराया जाए जो विद्युत कनेक्शन या मीटर नहीं लग पाए हैं, उनको कनेक्शन दिलवाया जाए ।
इसके साथ ही जहां पर भारी बारिश के चलते ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है वहां पर ट्रांसफार्मर को सही कराना सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि थाना दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का निस्तारण कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास से सम्बन्धित प्रकरणों में निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 188 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 89 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 23 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र, पूर्ति निरीक्षक से सम्बन्धित 6 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र, अन्य विभागों से सम्बन्धित 42 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, परियोजना निदेशक डीआरडीए, तहसीलदार रामसनेहीघाट ,जिला पूर्ति अधिकारी, उप निदेशक कृषि, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1804598
Total Visitors
error: Content is protected !!