Naradsamvad

[post-views]

रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या -मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश सिंह-परिवार को दिया न्याय का भरोसा…

आरोपी का घर सील कर अभियुक्त गिरफ्तार- पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेजा गया


राघवेन्द्र मिश्रा (संपादक)नारद संवाद न्यूज़

हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव वेहटा निवासी फूल चंद की वेटी रिंकी उम्र (16) ने बुधवार रात फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुँची पुलिस ने पंच नामा भरकर शव को पीएम के लिए बाराबंकी भेज दिया है। घरवालों द्वारा शव ना देने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने परिवार को न्याय का भरोसा देते हुए घटना की जानकारी ली साथ ही आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दयाराम उर्फ सोनू के घर को सील करवाया है अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली गई है
आरोपी दयाराम उर्फ सोनू के खिलाफ 17 जून को थाना कोतवाली हैदर गढ़ में अभियोग (376,506)पंजीकृत किया गया था जिसमे गुरुवार को मृतका रिंकी के 164 के बयान होने थे, लेकिन बुधवार रात ही रिंकी ने आत्महत्या कर ली रिंकी के पिता फूलचंद दिल्ली में कुकिंग का काम करते हैं फूलचंद के तीन वेटी तथा दो बेटे हैं रिंकी की आत्महत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह सीओ हैदरगढ़ रामसनेहीघाट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित्र ऑर महाजन भी मौके पर पहुंचे साथ ही भारी पुलिस बल वेहटा में तैनात है।

Byte- SP DINESH SINGH

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780719
Total Visitors
error: Content is protected !!