रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन
मसौली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमदहा में भीषण आग लगने से, एक परिवार की बंगला झोपड़ी जलकर राख हो गई जिसमें अमदहा, निवासी नरेश अहमद यह घर में कुछ ही दिन बात घर में शादी थी जिसमें ग्रस्त सामग्री जेवर कुछ नगदी जलकर राख हो गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक घर की समस्त सामग्री जलकर खाक हो गई ऐसे में परिवार रोता बिकता हुआ शासन प्रशासन से गुहार लगा रहा है अब इस गरीब के सिर पर छत का साया हट गया अब खुले में रहने को मजबूर है।
Post Views: 29