Friday, May 3, 2024
Homeहैदरगढ़हैदरगढ़ पुलिस रात्रि में चलाती है वाहन चेकिंग अभियान-होटल पर खड़े होकर...

हैदरगढ़ पुलिस रात्रि में चलाती है वाहन चेकिंग अभियान-होटल पर खड़े होकर दरोगा जी काटते हैं चालान

बिना बातचीत किए ही काट देते हैं ऑनलाइन चालान, कुछ गाड़ियों से भी होता है सौदा-सूत्र

राघवेंद्र मिश्रा (नारद संवाद समाचार)

बाराबंकी। जिले में लगातार आए दिन पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है कहीं पर तो अपना गुड वर्क दिखाने के लिए मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी चलाने का कार्य करती है तो वही हैदर गढ़ से फैजाबाद लिंक मार्ग पर टोल प्लाजा के आगे खड़े कंटेनर ट्रक ठेले व डीसीएम का साहब भी होटल की चाय के आनंद के साथ उनका चालान काटते हैं बिना बातचीत किए ही यह चालान काटे जाते हैं खास बात यह है कि यह चेकिंग अभियान को रात्रि 8:00 बजे के बाद से शुरू करते हैं दरअसल जो ड्राइवर ढाबे या चाय की दुकान पर पानी पीने के लिए रुकते हैं उन गाड़ियों का चालान साहब बहुत आसानी से कर देते हैं इसी दौरान कुछ गाड़ी चालकों से सौदा करने का टाइम भी मिलता है साहब की चाय की चुस्की के साथ यह चेकिंग अभियान आने जाने वाले राहगीरों की मुसीबत बन चुका है यहां साहब अपने साथ चार कांस्टेबल को लेकर रात्रि में 8:00 बजे के बाद चेकिंग का कार्य करने लगते हैं अब चर्चाएं और भी है क्या चेकिंग अभियान है या फिर वसूली अभियान ऐसे अधिकारी जो सिस्टम को न मानते हुए भी जीरो टॉलरेंस की नीति पर पानी फेर रहे हैं फिलहाल नवागत कोतवाल हैदर गढ़ को मामले को तत्परता से लेना चाहिए। फिलहाल वायरल वीडियो को हमारा संस्थान प्रमाड़ित नही करता है इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा के रखी है जिसको लेकर हैदरगढ़ पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। हम इस वीडियो की पुष्टि नही कर रहे हैं।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े