Naradsamvad

मेंथा आयल की टंकी फटी दो लोग बुरी तरह से झुलसे हालत नाजुक

 

 

 

 

 

               रिपोर्ट:वाइस एडिटर के शुक्ल नारद संवाद

रामसनेहीघाट बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के ईश्वरीगंज गांव के पास खेत मेंथा आयल की पेराई करते समय मेंथा टंकी फट जाने से दो लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी ले अनुसार ईश्वरीगंज मजरे सनौली निवासी राजेन्द्र के खेत में मेंथा पेराई करने की टंकी लगी हुई है यही पर रविवार को पास के गाँव पूरेबाबा निवासी राकेश अपनी मेंथा की पेराई कर रहे थे, इनके साथ इनका पुत्र निखिल भी था, पेराई करते समय अचानक मेंथा आयल की टंकी तेज आवाज के साथ फट गई। टंकी फटने की आवाज सुनकर जबतक आस पास के लोग मौके पर पहुचते तबतक करीब 15 वर्षीय निखिल पुत्र राकेश, करीब 45 वर्षीय टँकी मालिक राजेंद्र गौतम तरह झुलस कर घायल हो गए। आस पास के लोगो ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट लाया गया जहां से एक को लखनऊ सिविल हस्पताल के लिए रेफर किया गया। इस हादसे के बाद भी सबंधित विभाग कोई ठोस कार्यवाई करना मुनासिब समझेगा, प्रतिवर्ष जनपद के मानक विहीन बन रही मेंथा टंकियों के फटने से हादसे होते है लेकिन टंकी का निर्माण करने वालो पर कोई कार्यवाई नही की जाती ।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

559171
Total Visitors
error: Content is protected !!