Thursday, May 2, 2024
HomeLatest Newsचूल्हे की चिंगारी से लगी आग से उन्नीस घर जल कर राख

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से उन्नीस घर जल कर राख

 

 

 

 

वाइस एडिटर के के शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहटा तमस्सेपुर मजरे करमुल्लापुर में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 19 छप्परनुमा घर जल कर राख हो गए।आग इतनी भीषण थी कि लोगों को घरों से समान तक बाहर निकालने तक का भी मौका नहीं मिल सका।आग की तेज लपटों के साथ में उठे धुएं को देख ग्रामीण राहत-बचाव के लिए गांव की ओर दौड़े लेकिन हवा तेज होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।ग्राम प्रधान ने फायर ब्रिगेड के साथ ही घटना से की जानकारी एसडीएम तान्या यादव को दी।सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।पूरी तरह से जल चुके सभी घरों में करीब 20 लाख रुपये के नुकसान अनुमान है राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन भी किया है।आग की लपटों ने सुनीता खुशीराम मनीराम रामनिवास श्रीराम रामरूप रमेश सियाराम रामपाल मनोज पवन आशाराम शिवराम रामतेज सूरजराम सीताराम तीरथ रामनरेश व विद्याराम के घरों को भस्म कर दिया।सूचना पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।एसडीएम तान्या सिंह द्वारा तत्काल मौके पर राजस्व टीम को भेज कर पीड़ितों के नुकसान का सर्वे कराया गया है।जल्द ही पीड़ितो को मुआवजा दिया जाएगा।ग्राम प्रधान व कोटेदार को अग्नि पीड़ितों के खाने-पीने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े