Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी बाराबंकी के रामनगर में रेलवे पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
[post-views]

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से उन्नीस घर जल कर राख

 

 

 

 

वाइस एडिटर के के शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहटा तमस्सेपुर मजरे करमुल्लापुर में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 19 छप्परनुमा घर जल कर राख हो गए।आग इतनी भीषण थी कि लोगों को घरों से समान तक बाहर निकालने तक का भी मौका नहीं मिल सका।आग की तेज लपटों के साथ में उठे धुएं को देख ग्रामीण राहत-बचाव के लिए गांव की ओर दौड़े लेकिन हवा तेज होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।ग्राम प्रधान ने फायर ब्रिगेड के साथ ही घटना से की जानकारी एसडीएम तान्या यादव को दी।सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।पूरी तरह से जल चुके सभी घरों में करीब 20 लाख रुपये के नुकसान अनुमान है राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन भी किया है।आग की लपटों ने सुनीता खुशीराम मनीराम रामनिवास श्रीराम रामरूप रमेश सियाराम रामपाल मनोज पवन आशाराम शिवराम रामतेज सूरजराम सीताराम तीरथ रामनरेश व विद्याराम के घरों को भस्म कर दिया।सूचना पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।एसडीएम तान्या सिंह द्वारा तत्काल मौके पर राजस्व टीम को भेज कर पीड़ितों के नुकसान का सर्वे कराया गया है।जल्द ही पीड़ितो को मुआवजा दिया जाएगा।ग्राम प्रधान व कोटेदार को अग्नि पीड़ितों के खाने-पीने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1803513
Total Visitors
error: Content is protected !!