Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Panchayat Faisal Malik Struggle Story; Prahlad Cha | Prayagraj | संडे जज्बात- मोटा, काला और बदसूरत आदमी चाहिए तो बताएं: पंचायत सीरीज के उपप्रधान फैसल मलिक बोले-6 दिन सोया नहीं तब फूट-फूटकर रो सका In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल!
[post-views]

ज्येष्ठ माह के आखरी मंगलवार को शुक्ला मार्केट में हुवा विशाल भंडारे का आयोजन

 

जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को रामनगर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के द्वारा जगह-जगह किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

भंडारे में पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक ,ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा, रामनगर पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
           

 

           

 

 

            वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।जेष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को जगह जगह भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। गणेशपुर मोड़ शुक्ला मार्केट में शुक्ला परिवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समाजसेवी राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम शुक्ला (उर्फ बाबा) ने सुंदरकांड पाठ कर हवन पूजन करके प्रसाद चढ़ाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की।उसके उपरांत समाजसेवी आर के शुक्ला ने हनुमान जी की प्रतिमूर्ति के सामने दीप जलाकर पूजन अर्चन कर भंडारे का शुभारंभ किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह व गायत्री बाल शिक्षा निकेतन प्रबंधक अवधेश कुमार शुक्ला दैनिक आज के पत्रकार राम कुमार शुक्ला ने भंडारे का प्रसाद लोगों को वितरित कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भंडारे में छोला चावल बूंदी पानी बतासा का प्रसाद लोगों को वितरित किया गया।भंडारे में निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी व सिरौलीगौसपुर की ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में विशेष सहयोग शिव शक्ति ट्रेडर्स संचालक उत्तम वर्मा ने किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश वर्मा, दिवाकर पांडे, पंडित दुर्गा दयाल मिश्रा ,सुरेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, आनंद शुक्ला, आकाश यादव, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शुक्ल (नानमून) मंडलअध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत राम आसरे ,सचिव अखिलेश दुबे ,प्रधान रामसिंह रावत, रजत अवस्थी ,मनोज यादव, प्रोफेसर संजय तिवारी, सुधीर मिश्रा ,शिवराम गुप्ता, सहित हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।इसी क्रम में गणेशपुर के ठाकुर द्वारा मंदिर व हनुमान मंदिर, लकड़मंडी, सुढियामऊ, तिलोकपुर, रानी बाजार, महादेवा ,भैरमपुर, कड़ाकापुर समाजसेवियों ने इस्टाल लगाकर पूड़ी सब्जी छोला चावल शरबत बुंदिया मिठाई का प्रसाद वितरण किया गया।यहां क्षेत्र के तमाम लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। रामनगर चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विपुल सिंह फील्ड अफसर अनुज पांडेय, तरुण कुमार कैसियर दुर्गेश कुमार के द्वारा आयोजित भंडारे का शुभारंभ चेयरमैन रामशरण पाठक ने किया। पंचमुखी हनुमान मंदिर पर समाजसेवी कंचन तिवारी तथा राजाराम ने अलग-अलग स्टाल लगाकर सब्जी पूड़ी बुँदिया मिठाई का प्रसाद बांटा जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में मोहल्ला रानी एक में अवनीश मिश्रा, हरीश अमरीश रजनीश ने भंडारा चलाकर पूड़ी सब्जी बुंदिया मिठाई बांटी। कस्बा रामनगर में आयोजित भंडारों में चेयरमैन रामशरण पाठक के साथ पवन ओझा सनी मिश्रा त्रिभुवन नाथ मौर्या ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2060139
Total Visitors
error: Content is protected !!