Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी बाराबंकी के रामनगर में रेलवे पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
[post-views]

बीजेपी प्रत्याशी को 6 मतों से हराकर तीसरी बार रामशरण पाठक बने नगर के चेयरमैन

निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक ने बीजेपी प्रत्याशी को 6 मतों से हराया
तीन बार हुई मतगणना तीनों में पाठक को मिली जीत
       वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुई मतगणना में कड़े मुकाबले के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक ने 6 वोटों के मामूली अंतर से भाजपा प्रत्याशी बद्री प्रसाद त्रिपाठी को हरा कर तीसरी बार नगर के चेयरमैन बन कर इतिहास रच दिया। डीएम अविनाश कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी राम शरण पाठक 13 वोटों से चुनाव जीते थे लेकिन भाजपा प्रत्याशी बद्री विशाल त्रिपाठी ने अवैध घोषित किए गए मतों की दोबारा गिनती किए जाने का दबाव बनाया। परिणाम स्वरूप अवैध मतपत्रों के द्वारा जांच और गणना की गई जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक 6 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए। इसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी नहीं माने और उन्होंने पुनर मतगणना के लिए प्रार्थना पत्र दिया जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया कि प्रशासन के द्वारा मतगणना पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण ढंग से की गई। पुनर्मतगणना की आवश्यकता नहीं है इसके बावजूद भी पुनर्मतगणना करा दी गई।जबकि पूर्व हुई मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक चुनाव जीत गए थे वोट भाजपा प्रत्याशी बद्री विशाल त्रिपाठी दूसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी महमूद अहमद को तीसरे स्थान पर थे। पोस्टल 7 वोट मिले थे जिसमें पांच निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक के थे तथा दो भाजपा प्रत्याशी बद्री विशाल को मिले थे। इस तरह निर्दलीय प्रत्याशी राम शरण पाठक 13 वोटों से जीतने में कामयाब हुए थे। पुनर मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी राम शरण पाठक को 3214 भाजपा प्रत्याशी बद्री विशाल त्रिपाठी को 32 08 वोट महमूद अहमद को 2476 और सत्यदेव त्रिपाठी को 168 वोट दयाशंकर को 113 वोट विजय मौर्या को 380 वोट मिले तथा 268 वोट अवैध घोषित किए गए 13 वोट नोटा के निकले। करीब रात के 9:00 बजे आर ओ निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने जीत का प्रमाण पत्र रामशरण पाठक को दे दिया।पाठक ने निष्पक्ष चुनाव कराने वाले एस डी एम तान्या व निर्वाचन आर ओ अमित त्रिपाठी सहित समस्त अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर उनकी भूरि भूरि  प्रशंसा की।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1802509
Total Visitors
error: Content is protected !!