Friday, March 29, 2024
HomeLatest Newsनिकाय चुनाव के मतदान स्थलों का डीएम एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

निकाय चुनाव के मतदान स्थलों का डीएम एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

जिला अधिकारी अविनाश कुमार पीजी कॉलेज रामनगर के मतदान स्थलों का निरीक्षण करते हुवे

रामनगर बाराबंकी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर का आज निकाय चुनाव चल रहा है। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
मतदान स्थल का जायजा लेने पहुंचे बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह दल बल के साथ रामनगर पीजी कॉलेज पहुंचकर सभी मतदान बूथों का निरीक्षण किया, और वहीं पर संबंधित अधिकारी एसडीएम तान्या तहसीलदार प्राची त्रिपाठी नायब तहसीलदार पूनम तिवारी को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के निर्देश देकर रवाना हुए। बता दे राम नगर निकाय चुनाव में करीब 2:00 बजे तक 44% मतदान हो चुका है मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक बी जेपी से बद्री विशाल त्रिपाठी सपा से महमूद अहमद निर्दलीय विजय मौर्या दयाशंकर तिवारी सत्यदेव शुक्ला की किस्मत मतदान पेटी में बंद हो रही हैं। ज्यादा से ज्यादा मतदान होने की संभावना जताई जा रही है।
मतदान सुबह सात बजे से चल रहा है।बूथ संख्या 1 के लखरौरा 2 में 668 वोटो में से 370 लोगो ने दो बजे तक 55प्रतिशत मतदान किया है।बूथ संख्या 4 लखरौरा एक में 746 वोटो में से 320 पड़े जिसमे से 43 प्रतिशत वोट पड़े।धमेड़ी एक के बूथ संख्या में 600 वोट मे से 273 वोट पड़े कुल 44%वोट पड़े।बूथ संख्या 12 धमेडी एक में 676 वोट मे से 390 वोट पड़े जिसमे कुल 57 प्रतिशत वोट पड़े।कादिराबाद एक से बूथ संख्या तीन में 1096 वोट में से 404 वोट पड़ चुके है।बूथ संख्या 5 रानीमोहल्ला तीन से626 वोट में से 338 वोट पड़े।कुल मिलाकर 2 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में पड़े मतों का नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत वाइज दो बजे तक की रिपोर्ट-
नगर पालिका परिषद नवाबगंज – 29.93%
नगर पंचायत बंकी- 32.09%
नगर पंचायत जैदपुर- 38.56%
नगर पंचायत देवा- 41.5%
नगर पंचायत दरियाबाद- 44.17%
नगर पंचायत फतेहपुर- 40.48%
नगर पंचायत टिकैतनगर- 45.52%
नगर पंचायत बेलहरा- 66.97%
नगर पंचायत रामनगर -44.36 %
नगर पंचायत रामसनेहीघाट- 41.50%
नगर पंचायत सतरिख-38.69 %
नगर पंचायत सुबेहा- 43.32%
नगर पंचायत सिद्धौर-39.79 %
नगर पंचायत हैदरगढ़- 38.70%
कुल मिलाकर 44%मतदान हो चुका है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े