रामनगर बाराबंकी।पंडित दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत रामनगर मे निकाय चुनाव को लेकर नुक्कड सभाओ की शुरुवात हो चुकी है।रविवार को रामनगर के लखरौरा मोहल्ला स्थित कालिका मंदिर पर निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन समाजसेवी रामशरण पाठक की चुनावी नुक्कड़ सभा संपन्न हुई।श्री पाठक ने मतदाताओ को नुक्कड़ सभा सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार की योजना है कि कोई भी व्यक्ति शौच के लिये बाहर न जाय।नगर पंचायत के लिये प्रति शौचालय बीस हजार रुपए का प्रावधान है। बारह हजार नगर पंचायत और चार हजार राज्य तथा चार हजार केन्द्र की ओर से आप लोगो को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है।आप लोगो को शौचालय के नाम पर कितने रुपए मिले। यदि किसी को मात्र बारह हजार ही मिले हो वह हाथ उठा कर कह सकता है।आज सौर लाईट विद्मुत के खंभे इण्डिया मार्का हैण्डपम्प नाली खडंजा का निर्माण कार्य नही किये गये।एक दो इण्टर लाकिग अपने घर के अगल बगल बना लेने से नगर का विकास नही होता है।आज सरकार की लोककल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजना गौशाला अपनी दुर्दशा पर आसू बहा रहे है।आपने यदि मुझे मौका दिया तो जानवरो का निवाला गायब नही होगा।गौ वंश नगर के क्षेत्र मे एक भी टहलते हुये नही मिलेगा।आज आप लोगो को एक बार फिर नेता चुनने का मौका मिला है मेरे दो बार के कार्यकाल मे यदि नगर के किसी कर्मचारी ने एक पैसे की रिश्वत कागज मे आवास मे शौचालय मे लिया हो एक व्यक्ति साबित कर दे तो मुझे वोट नही चाहिये मै घर बैठ जाऊगा।कलयुग का कितना भी प्रभाव हो लेकिन सत्य सत्य होता है।शिक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि पाठक जी के कार्यकाल मे गरीब लडकियो की शादी मे पानी बुक कराने का पैसा नही लिया जाता था। इनके जाते ही सबसे पैसा लिया जाने लगा।श्री शर्मा ने कहा कि पाठक जी हमेशा अन्याय के विरुद्व खडे रहते है आज क्षेत्र छोडिये बाराबंकी जिले मे पाठक जी जैसे सच्चे रहनुमा दिल के नेता दिन मे चिराग लेकर ढूढने से भी नही मिलते।
बता दे रामशरण पाठक के आवास भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे की आप पाठक जी भाजपा से चुनाव लडे, यहां तक कि डिप्टी सी एम ने भी दूरभाष से वार्ता की हमारी पार्टी से निकाय चुनाव लड़िए,परंतु श्री पाठक ने रामनगर की जनता से वार्ता कर निर्णय लिया जनता ने कहा आप निर्दलीय लड़े हम आपके साथ है।इतना कहने पर पाठक ने भाजपा से टिकट नहीं लिया।पाठक की लोकप्रियता हिंदू मुस्लिम दोनो जातियों में है।इस लिए पाठक का पलड़ा निकाय चुनाव में भारी नजर आ रहा है।ज्ञात हो कि पाठक पूरे पांच वर्ष विपक्ष में रहकर भी तमाम लाचार गरीबों पीड़ितों की मदद की है।अपने आवास पर प्रतिदिन लोगो की समस्याएं सुन कर उनकी हर संभव मदद करते थे।पूरे पांच वर्ष विपक्ष में रहकर श्री पाठक चर्चा में बने रहे। रामनगर विकास खंड के कई संभ्रांत लोगो का कहना है कि इनकी यही खूबी इनको इसबार निकाय चुनाव में भारी जीत दिला सकती है इसमें कोई शक नही है।