Tuesday, May 30, 2023
HomeLatest Newsहैदरगढ़ की हॉट शीट पर आलोक तिवारी ने निर्दलीय उम्मीदवार बन किया...

हैदरगढ़ की हॉट शीट पर आलोक तिवारी ने निर्दलीय उम्मीदवार बन किया नामांकन

सौ में 60 हमारा है 40 में बंटवारा है-समर्थको ने लगाए नारे


राघवेन्द्र मिश्रा-नारद संवाद
हैदरगढ़। जिले की बहू चर्चित और हॉट सीट कही जाने वाली आदर्श नगर पंचायत हैदरगढ़ से भाजपा से समर्थन मांग रहे आलोक तिवारी को वीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक तरफा का रास्ता साफ कर दिया है। सोमवार को युवाओं सहित बुजुर्गों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले संघर्ष प्रिय नेता आलोक तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन केंद्र पर पहुंच कर नामांकन किया है। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे,, बड़े बुज़ुर्गों और युवाओं ने अपने प्यार स्नेह से निर्दलीय प्रत्याशी आलोक तिवारी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बीजेपी ने इस बार जो सहानुभूति दिखाई है कहीं न कहीं इस वार ये सहानुभूति के चलते भाजपा के हांथ से ये सीट जाती हुई प्रतीत हो रही है।आलोक के नामांकन के बाद नगर में एक बार फिर से राजनीतिक भूचाल से आ गया है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े