रिपोर्ट:के के शुक्ल/अंजनी अवस्थी
रामनगर बाराबंकी।रामनगर तहसील क्षेत्र के रानीगंज/उमरी कस्बे के कवि डॉ. शर्मेश तथा उनकी पुत्री कवियत्री शशि श्रेया ने शेमारू टीवी के कार्यक्रम वाह भाई वाह के तीन सौ एपिसोड पूरे होने पर स्पेशल कार्यक्रम सूट के लिए शैलेश लोढ़ा के आमंत्रण पर पिता और पुत्री मुंबई गये।जहां पर उनका कार्यक्रम शूट किया गया। शेमारू टीवी में डॉ शर्मेश व उनकी पुत्री शशि श्रेया को बुलाए जाने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । डॉ. शर्मेश उमरी रानीगंज के रहने वाले हैं इससे पहले जनपद के विकास बौखल, आकाश उमंग, गजेंद्र सिंह प्रियांशु सुनील झांकती जैसे कवियों
ने अपनी लेखनी के माध्यम से वाह भाई वाह कार्यक्रम में बाराबंकी जनपद के साथ-साथ रामनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया। डॉक्टर शर्मेश व उनकी पुत्री शशि श्रेया इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने माता -पिता, परिवारी जनों सहित शुभचिंतकों के असीम प्यार को महत्व देते हैं।