Naradsamvad

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपने घर पर वितरित कर रही पुष्टाहार एस डी एम से शिकायत

 

 

रिपोर्ट:वाइस एडिटर के के शुक्ल/अंजनी अवस्थी

रामनगर बाराबंकी:रामनगर तहसील क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र दतौली तृतीय को लहबड़पुरवा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता देवी के नेतृत्व में संचालित करने का निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दिए गए थे किंतु आंगनवाड़ी भवन बनने के बाद भी दतौली गांव के एक निजी मकान में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है । आंगनबाड़ी केन्द्र 8 साल बाद भी अपने निजी भवन में नहीं संचालित हुआ।जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आंगनबाड़ी केन्द्र गांव में ना स्थापित होने से छोटे-छोटे बच्चे व महिलाओं को पहुंचने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र अपने घर पर चला रही गीता देवी पर आरोप लगा है कि वह अपने घर पर केंद्र मनमानी तरीके से संचालित कर रही हैं जो भी पुष्टाहार सरकार की तरफ से दिया जाता है वह सही तरीके से वितरित नहीं करती हैं कुछ लोगों को ही देकर लिखा पढ़ी कर लेती हैं। जिसकी शिकायत दर्जनों लोगों ने रामनगर एसडीएम तान्या यादव से की है।इस संबन्ध में सीडीपीओ अनीता ने बताया है कि शिकायत मिली थी जिस पर जांच की गई है। आंगनबाड़ी केन्द्र को आंगनवाड़ी भवन में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ती गीता देवी आंगनबाड़ी भवन में केन्द्र नहीं संचालित कर रही तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता देवी अगर पुष्टाहार सही से वितरित नहीं कर रहे हैं तो उनको शीघ्र ही नोटिस भेजी जा रही है यह आदेश का पालन उनके द्वारा नहीं किया जाता है तो उसकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

729726
Total Visitors
error: Content is protected !!