Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
महादेवा महोत्सव के छठे दिवस पर महोत्सव में दिखाए गए विभिन्न कार्यक्रम भोजपुरी नाइट में रितेश व निशा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक खरीद में किसान का पता चढ़ाया मिर्जापुर का,लेकिन पंजीकरण हुआ तिलहर तहसील से, जलालाबाद मंडी में संचालित क्रय केंद्र UPSS B PACS LTD आंधीदेई शाखा जलालाबाद मंडी का फर्जीवाड़ा महादेवा महोत्सव: वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने अयोध्या को तीन दो से हराकर बनी विजेता,रात भर महोत्सव के पंडाल में बॉलीवुड के विभिन्न नृत्य और गानों पर झूमते नजर आए श्रोता पुवायां तहसील से हुए फर्जी सत्यापन के सहारे बंडा मंडी में हुई कागजों में धान खरीद UPSS B PACS LTD लालपुर शाखा बंडा मंडी पर अब तक हुई 12400 कुंतल खरीद जिसमे हजारों कुंतल के फर्जी कागज लगाए गए महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल महादेवा महोत्सव के तृतीय दिवस पर विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपने घर पर वितरित कर रही पुष्टाहार एस डी एम से शिकायत

 

 

रिपोर्ट:वाइस एडिटर के के शुक्ल/अंजनी अवस्थी

रामनगर बाराबंकी:रामनगर तहसील क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र दतौली तृतीय को लहबड़पुरवा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता देवी के नेतृत्व में संचालित करने का निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दिए गए थे किंतु आंगनवाड़ी भवन बनने के बाद भी दतौली गांव के एक निजी मकान में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है । आंगनबाड़ी केन्द्र 8 साल बाद भी अपने निजी भवन में नहीं संचालित हुआ।जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आंगनबाड़ी केन्द्र गांव में ना स्थापित होने से छोटे-छोटे बच्चे व महिलाओं को पहुंचने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र अपने घर पर चला रही गीता देवी पर आरोप लगा है कि वह अपने घर पर केंद्र मनमानी तरीके से संचालित कर रही हैं जो भी पुष्टाहार सरकार की तरफ से दिया जाता है वह सही तरीके से वितरित नहीं करती हैं कुछ लोगों को ही देकर लिखा पढ़ी कर लेती हैं। जिसकी शिकायत दर्जनों लोगों ने रामनगर एसडीएम तान्या यादव से की है।इस संबन्ध में सीडीपीओ अनीता ने बताया है कि शिकायत मिली थी जिस पर जांच की गई है। आंगनबाड़ी केन्द्र को आंगनवाड़ी भवन में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ती गीता देवी आंगनबाड़ी भवन में केन्द्र नहीं संचालित कर रही तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता देवी अगर पुष्टाहार सही से वितरित नहीं कर रहे हैं तो उनको शीघ्र ही नोटिस भेजी जा रही है यह आदेश का पालन उनके द्वारा नहीं किया जाता है तो उसकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

848244
Total Visitors
error: Content is protected !!