रिपोर्ट:वाइस एडिटर के के शुक्ल/अंजनी अवस्थी
रामनगर तहसील क्षेत्र के बनरकी गाँव के मूल निवासी मनोज शुक्ल को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कृषि वानिकी में उत्कृष्ट योगदान के लिए लखनऊ के कान्क्लेव मे केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद् यादव की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ lकई वरिष्ठ मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश की राजधानी में एक समारोह मे सम्मान को पाने के लिए मनोज शुक्ल अपने स्वर्गीय पिता जी की तपस्या और अपने ग्राम सभा बनरकी के लोगों को श्रेय देते हैं तथा अपने गांव के लोगों व शुभचिंतकों को आभार प्रकट करते है। मनोज कहते हैं कि जिन्होंने बचपन से लेकर अभी तक सही राह दिखाई और प्रत्येक सुख और दुःख में मेरा साथ दिया ,विशेषतौर पर क्षेत्र और अपने ग्राम के उन कुछ विशेष लोग जिन्होंने पिछले 4-5 सालों में मेरी बेचैनी मे मुझे जाग्रत रखा तथा आत्मबल बढाया,जिससे मुझे यह पुरुस्कार व सम्मान मिला । सम्मान पाकर मनोज स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।