एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुसार जी- 20 के प्रदेश में, प्रचार-प्रसार एवं छात्र-छात्राओं में जागरूकता के उद्देश्य से रामनगर पी जी कॉलेज में दोपहर 12:15 बजे, विषय भारतीय संस्कृति एवं नई जीवन शैली पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को 70 मिनट में अधिकतम् 400 शब्दों को लिखना था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र एवं नोडल प्रभारी प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश मिश्र ने बताया कि इस परीक्षा में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुख्यालय स्तर पर चयन हेतु अवसर प्राप्त होगा। इस परीक्षा में 60 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 48 विद्यार्थी उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त मुख्यालय स्तर पर – प्रथम द्वितीय तथा तृतीय और सांत्वना पुरस्कार हेतु विजेता/चयनित छात्र-छात्राओं को क्रमशः रूपये 20000, 15000, 10000 एवं 5000 की नगद धनराशि, दिनांक- 10 फरवरी 2023 को प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सचल दल में प्रोफेसर डॉ के के सिंह, डॉअखिलेश पटेल, डॉ मनोज सिंह, डॉ रामकुमार सिंह, डॉ के पी सिंह, डॉ सुनीत जयसवाल,डॉ सुरेश अमरजीत सिंह, डॉ संजय तिवारी, के अतिरिक्त कार्यालय कर्मचारियों में अवधेश सिंह, सौरभ सिंह राघवेंद्र सिंह, राजेश यादव, राधा, ममता,रूबी, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।