लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में लगातार 2 दिनों तक हंगामे के बाद शुक्रवार को पुलिस ने पांच छात्रों को गिरफ्तार किया। इसमें एक हॉस्टलर और चार डे स्कॉलर छात्र शामिल हैं। वहीं कैंपस में पुलिस गश्त के बीच क्लासेज का संचालन हुआ। छात्रावासों के बाहर PAC तैनात र
.
पुलिस और प्रोक्टोरिल बोर्ड ने संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाए रखी। छात्रों को एक जगह एकत्रित होने पर उन्हें तुरंत खदेड़ा भी गया। इस दौरान कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कक्षाओं, कैंटीन और लाइब्रेरी का निरीक्षण कर छात्रों से उनका हाल जाना।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने छात्रों से मिलकर उनका हाल जाना।
लगातार 2 दिन चला था हंगामा
LU में बुधवार और गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई थी। इसमें हॉस्टल और विश्वविद्यालय के आम छात्रों को गंभीर चोटें आईं। गुरुवार को उपद्रवियों के एक गुट ने बदले की भावना से हॉस्टल के छात्रों पर हमला कर दिया था।

लखनऊ विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी
चार छात्रों को चोटें आईं
इसमें चार छात्रों को चोटें आई थीं। इसके बाद हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हॉस्टल के छात्रों ने पहले आईटी चौराहे पर प्रदर्शन किया और इसके बाद बड़ी संख्या में कुलपति आवास का घेराव किया। छात्रों ने उपद्रवी छात्रों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई।

मारपीट के बाद लोगों की भीड़ लग गई थी।
आईटी कॉलेज से निशातगंज तक खंगाले कैमरे
छात्रों पर हमला करने वाले अज्ञात उपद्रवियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आईटी कॉलेज से निशातगंज पुल तक लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही एफआईआर में नामजद आरोपियों की धड़-पकड़ के लिए कई जगहों पर दबिश भी दी।
मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि वह पूरे मामले पर नजर बनाए हैं, जांच समिति भी अपना काम कर रही है। घटना में संलिप्त छात्रों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

छात्रों का एक गुट कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गया था।
छात्रों से मिले कुलपति, की बातचीत
कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने शुक्रवार को कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने कई विभागों में चल रही कक्षाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में छात्रों से बातचीत की और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। साथ ही छात्रों से जुड़ी समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति ने वाणिज्य विभाग, टैगोर पुस्तकालय का निरीक्षण किया। साइंस कैंटीन, केमिस्ट्री कैंटीन में मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने उन्हें अपने विषय के बारे में जानकारी भी दी।
…………………
यह खबर भी पढ़ें
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का हंगामा: स्टूडेंट्स के 2 गुट भिड़े; 6 घायल, कुलपति आवास घेरा-PAC तैनात

लखनऊ विश्वविद्यालय में 30 घंटे बाद एक बार फिर स्टूडेंट्स गुट आमने-सामने आ गए। गुरुवार शाम को दोनों गुट के छात्रों में जमकर मारपीट हुई। इसमें छह छात्र घायल हो गए। नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर आईटी चौराहे पर जाम लगा दिया। इसके बाद कुलपति के आवास का घेराव किया। कुलपति ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र शांत हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर