आपने सोनिया गांधी की स्विमसूट वाली फोटो देखी है? राहुल का आलू से सोना बनाने वाला वीडियो तो देखा ही होगा, अमित शाह का SC/ST रिजर्वेशन खत्म करने वाला भाषण भी देखा होगा। इस तरह के फोटो-वीडियो बार-बार आपके वॉट्सऐप या फेसबुक पर नजर आते होंगे। हो सकता है आ
.
…लेकिन ये सब फोटो-वीडियो फेक न्यूज इंडस्ट्री के प्रोडक्ट हैं, जो आप तक पहुंचाए गए। इन्हें बनवाने वाले भी पॉलिटिकल लीडर हैं और इसके विक्टिम भी वही हैं।
दैनिक भास्कर की नेशनल इन्वेस्टिगेटिव टीम ने इसी फेक न्यूज इंडस्ट्री की छानबीन की। हम दिल्ली और लखनऊ की 5 एजेंसियों तक पहुंचे। पॉलिटिकल पीआर और इमेज बिल्डिंग के नाम पर इनका करोड़ों का कारोबार है। ये कारोबार कैसे चलता है, इसके बड़े प्लेयर कौन हैं, पढ़िए भास्कर इन्वेस्टिगेशन, पहला पार्ट 11 अप्रैल यानी शुक्रवार को और दूसरा पार्ट 12 अप्रैल यानी शनिवार को।
…तो पढ़ते, देखते और सुनते रहिए दैनिक भास्कर एप।