गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखीमपुर में पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा। एसपी से शिकायत कर न्याय की मांग की।
लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र में एक पति द्वारा पत्नी के साथ की गई मारपीट का मामला सामने आया है। झाऊपुर लंदनपुर ग्रांट की रहने वाली सरोजनी देवी ने अपने पति विनोद कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के अनुसार 9 अप्रैल की सुबह करीब 6 बजे उसके पति ने उसे गालियां दीं। इसके बाद लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारपीट की। इस हमले में उसकी आंख समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
थाना हैदराबाद में पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हो पाई। कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।