होटल, एयरपोर्ट, सिनेमा हॉल या कॉलेज… अब किसी भी जगह आपको अपना आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स कुछ ही सेकेंड्स में डिजिटली अपनी पहचान वेरिफा
.
तो क्या है नया आधार एप, कैसे काम करेगा और यह इस्तेमाल के लिए कितना सुरक्षित; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में…
सवाल-1: नया आधार एप क्या है और इसे क्यों लॉन्च किया गया? जवाब: केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 अप्रैल को नया आधार एप लॉन्च किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इससे जुड़े वीडियो भी पोस्ट किए। गूगल प्ले स्टोर पर इसे AadhaarFaceRD नाम से लॉन्च किया गया है। इसके जरिए लोग अपने आधार कार्ड की डिटेल्स डिजिटली स्टोर कर सकेंगे।
केंद्र सरकार का कहना है कि नए आधार एप के जरिए आधार वेरिफिकेशन को आसान, तेज और ज्यादा सिक्योर किया जाएगा। इस एप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने डेवलप किया है। अभी दिल्ली में एप की टेस्टिंग के लिए बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है, यानी अभी इसे कुछ ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। टेक्निकल बदलाव के बाद इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा।
यह एप डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद कागजी प्रक्रियाओं को कम करना और डिजिटल वेरिफिकेशन को बढ़ावा देना है। केंद्र सरकार का मानना है कि इस एप से आधार कार्ड का फर्जीवाड़ा खत्म हो जाएगा।
सवाल-2: आधार एप में क्या नया होगा और इसके क्या फायदे होंगे? जवाब: नए आधार एप में यूजर्स को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इससे यूजर्स का एप एक्सपीरियंस आसान, तेज और बेहतर हो जाएगा। नए आधार एप से यूजर्स को 4 बड़े फायदे होंगे-
- आधार वेरिफिकेशन UPI पेमेंट करने जितना आसान हो जाएगा।
- डिजिटल प्रोसेस की वजह से कागजी कामों से छुटकारा मिलेगा।
- होटल चेक-इन, ट्रैवल, कॉलेज और सिनेमा हॉल समेत कई जगहों पर आसनी से इस्तेमाल होगा।
- आधार डिटेल्स का गलत इस्तेमाल नहीं होगा और धोखाधड़ी से बचेंगे।

सवाल-3: नए आधार एप इस्तेमाल करने के लिए क्या करना होगा? जवाब: नए आधार एप इस्तेमाल करने के लिए आपको 5 स्टेप्स फॉलो करनी होगी…

सवाल-4: पुराने mAadhaar एप की तुलना में नया AadhaarFaceRD एप कितना अलग है? जवाब: पुराने mAadhaar एप के मुकाबले नया Aadhaar FaceRD एप कई मायनों में अलग है…

सवाल-5: क्या नया एप के लॉन्च होने के बाद पुराना mAadhaar एप बंद हो जाएगा? जवाब: अभी तक UIDAI ने इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं दी है कि पुराना mAadhaar एप बंद होगा या नहीं। हालांकि दोनों एप का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए किया जाता है। ऐसे में पुराने एप के बंद होने की उम्मीद कम है।
दरअसल, पुराना एप आधार कार्ड को डिजिटल रूप में रखने और उससे जुड़े काम करने के लिए है, जबकि नया एप चेहरे की पहचान और QR स्कैन जैसे नए फीचर्स के साथ प्राइवेसी और आसानी पर जोर देता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि UIDAI दोनों एप को चलने देगा, ताकि लोगों को हर तरह की सुविधा मिल सके। अगर इसमें कोई बदलाव होता है तो UIDAI इसकी जानकारी साझा करेगा।
सवाल-6: क्या हर भारतीय नागरिक के फोन में नया आधार एप होना अनिवार्य है? जवाब: नहीं, ऐसा कोई नियम नहीं है। ये एप सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए है, जिन्हें इसकी जरूरत हो। यानी अगर किसी को इस एप से अपने आधार का इस्तेमाल करना है, तो वो इसे इंस्टॉल कर सकता है, लेकिन अगर किसी को इसकी जरूरत नहीं है, तो इसे इंस्टॉल करने की कोई मजबूरी नहीं है।
सवाल-7: तो फिर नया आधार एप कितना सुरक्षित है और इसे कब से इस्तेमाल कर सकेंगे? जवाब: केंद्र सरकार और UIDAI का कहना है कि नए एप को सिक्योरिटी और यूजर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अभी इसका बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसे आगे अपडेट किया जाएगा।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन बताते हैं,

आधार का नया एप अभी शुरुआती फेज में है, जो काफी सिक्योर है और यूजर प्राइवेसी को बनाए रखता है। सरकार के सभी एप ऐसे ही होते हैं। जब यह एप पूरी तरह से लॉन्च हो जाएगा, तब इसके सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर देखने को मिलेंगे।
सरकार ने एयरपोर्ट और होटल में इस एप के QR वेरिफिकेशन को इस्तेमाल करने की बात कही है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल रेलवे टिकट, फिल्म टिकट और अन्य सुविधाओं में भी किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए एप के डेवलपमेंट के लिए एक्सपर्ट्स से सलाह मांगी है।
UIDAI ने कहा, ‘ये एप अभी कुछ खास यूजर्स और शुरुआती इस्तेमाल करने वालों के लिए है, जिसमें आधार संवाद प्रोग्राम से जुड़े लोग शामिल हैं। सभी से फीडबैक मिलने के बाद UIDAI इसे अपडेट कर जल्द ही सबके लिए उपलब्ध कराएगा।’
2023 में एक खबर आई थी कि आधार कार्ड के 81 करोड़ यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बिक रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार को यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एप में मजबूत सिक्योरिटी वॉल लगानी होगी, जो किसी भी धोखाधड़ी से बचा सके।

******
रिसर्च सहयोग- अंकुल कुमार
————
केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ी खबर पढ़ें
आज का एक्सप्लेनर: प्राइवेट जॉब हो चाहे अपना धंधा, सभी को पेंशन की तैयारी! मोदी सरकार की यूनिवर्सल पेंशन से जुड़े 7 सवालों के जवाब

केंद्र सरकार एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकारी नौकरी में होना जरूरी नहीं। श्रम और रोजगार मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आप प्राइवेट जॉब करते हों, दुकान चलाते हों या मजदूरी करते हों… ये सभी नागरिकों के लिए स्वैच्छिक और कॉन्ट्रिब्यूटरी पेंशन स्कीम होगी। पूरी खबर पढ़ें…