Naradsamvad

[post-views]

Lintel of two storey house collapsed, 2 children injured | दो मंजिला मकान का गिरा लिंटर, 2 बच्चे घायल: 70 साल पुराने मकान में हुआ हादसा, हादसे के वक्त बच्चे घर पर थे अकेले – Bareilly News

[ad_1]

यही वो मकान है जिसका लिंटर गिरा है

बरेली में शुक्रवार को एक दो मंजिला मकान का लिंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

वहां मौजूद लोगों ने फ़ौरन बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बिहारीपुर कसगरान में गिरा जर्जर मकान

बरेली के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिहारीपुर कसगरान की सुभाष वाटिका में 70 साल पुराना दो मंजिला मकान है। दोपहर के वक्त मकान का लिंटर अचानक भर-भराकर गिरने लगा।

जिस वक्त लिंटर गिरा, उस समय घर के बड़े राशन लेने कंट्रोल गए हुए थे, जबकि दो बच्चे घर पर अकेले थे।

14 और 15 साल के हैं दोनों बच्चे

किरन देवी ने बताया कि यह दो मंजिला मकान छोटेलाल का है। परिवार वाले राशन लेने चले गए थे। घर में 14 साल का अंकुश और 15 साल का मानव, दो बच्चे थे।

इस दौरान पहले दूसरी मंजिल के कमरे का लिंटर गिरने लगा, उसके बाद धमक से नीचे वाले लिंटर के टुकड़े गिरने लगे, जिसमें दोनों बच्चे घायल हो गए।

गौरतलब है कि बरेली में कई सारी इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही कुतुबखाना बाजार में एक दो मंजिला इमारत गिर गई थी।

ऐसे में नगर निगम को चाहिए कि वह जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उनका ध्वस्तीकरण करे, ताकि किसी बड़े हादसे को होने से रोका जा सके।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

205733
Total Visitors
error: Content is protected !!