इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिध्दार्थनगर में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर की हत्या।
सिद्धार्थनगर में सर्राफा व्यापारी की चार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार शाम 7 बजे गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टिकरा गांव के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
सर्राफा व्यापारी प्रभजन वर्मा अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद करके अपने भाई आशीष वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने प्रभजन पर दो गोलियां चलाईं।
देखिए तस्वीरें…

सर्राफा व्यापारी को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस टीम, जांच करते डॉक्टर।

घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे एसपी अभिषेक महाजन मृतक के भाई से पूछताछ करते हुए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी।

वहीं बदमाशों के प्रभजन वर्मा और उनके भाई आशीष के बीच हाथापाई भी हुई। बदमाश मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
घायल प्रभजन को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।