Naradsamvad

[post-views]

ओमकारा महादेवा महोत्सव के छठे दिन दंगल प्रतियोगिता का किया गया भव्य आयोजन

 

 

 

 अयोध्या धाम के बाबा बलरामदास हनुमानगढ़ी निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी सूरतगंज ब्लाक प्रमुख लकी सिंह एसडीएम तान्या एवं पूर्व प्रमुख आशीष सिंह ने संयुक्त रूप से दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर किया उद्घाटन

           

नारद संवाद से वाइस  संपादक कृष्ण कुमार शुक्ल की रिपोर्ट

रामनगर बाराबंकी:मंगलवार को भारत के कोने से कोने आए हुवे पहलवानो ने अपना दमखम दिखा कर अपनी ताकत का परिचय बाराबंकी के रामनगर महादेवा में हो रहे ओमकारा महोत्सव में दिया। सर्वप्रथम बाबा गुरचरण दास अयोध्या हनुमान गढ़ी के द्वारा अखाड़ा का पुंजन अर्चन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।दंगल में अयोध्या धाम से पधारे बलराम दास श्री श्री 1008,रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी,सूरतगंज प्रमुख लकी सिंह,पूर्व प्रमुख आशीष सिंह,एस डी एम तान्या,हाजी शमीम,राजस्व निरीक्षक शिव कुमार वर्मा,कमेंटेटर राहुल,अंपायर नरेंद्र पाल समाजसेवी राम कुमार शुक्ल,दंगल में शामिल हुवे।

दंगल का शुभारंभ निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी,ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी एस डी एम तान्या अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत बलराम दास ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह पूर्व प्रमुख आशीष सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया।

प्रथम कुश्ती पहलवान नागेंद्र दास बाबा अयोध्या धाम व राजस्थान पहलवान शैतान सिंह के बीच में जबरदस्त कुस्ती हुई जिसमे बाबा नागेंद्र दास अयोध्या की शानदार जीत हुई।दूसरी कुस्ती सत्यम रामनगर व उत्तराखंड पहलवान सोनू यादव के बीच कुश्ती हुई जिसमे सोनू पहलान की जीत हुई।तीसरी कुश्ती मोनू राजस्थान व काठमांडू पहलवान राजू थापा के बीच हुई जिसमे जीत काठमांडू के पहलवान की हुई।चौथी कुस्ती सौरभ पहलवान दुलहदेपुर कुटी व शैतान पहलवान राजस्थान के बीच हुई जिसमे सौरभ पहलवान की जीत हुई।पांचवी कुस्ती दिल्ली पहलवान लाला व उतराखंड पहलवान मंजीत सिंह के बीच मुकाबला हुआ जिसमे दिल्ली के लाला की जीत हुई।

छठी कुस्ती बलराम दास के चेला अनूप दास पहलवान दुलहदेपुर कुटी वा राजस्थान के मनोज पहलवान के बीच हुई जो छूट गई।

सातवी कुस्ती बाबा नागेंद्र दास व मनोज राजस्थान के बीच जबरदस्त कुस्ती हुई जिसमे नागेंद्र दास बाबा की शानदार जीत हुई तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंज उठा।आठवीं कुस्ती सोनू उत्तराखंड व लल्लन बाराबंकी के बीच हुई

जिसमे कुस्ती बराबर पर छूटी।

नवी कुस्ती मोनू पहलवान राजस्थान वा गुरुचरण दास महाराज दुलहदेपुर कुटी के बीच कुस्ती हुई जिसमे जीत गुरुचरण दास महाराज की हुई।

दसवीं कुस्ती विनोद कुमार पहलवान बिहार व सुरेंद्र पहलवान बरेली उत्तरप्रदेश के बीच हुई जिसमे जीत सुरेंद्र पहलवान की हुई।ग्यारहवीं कुस्ती छोटू पहलवान बाराबंकी व विकास पहलवान सूरतगंज के बीच हुई जिसमे जीत छोटू की हुई।बारहवीं कुस्ती भीम पहलवान उतराखंड व बग्गा पहलवान कलियर के बीच हुई जिसमे बग्गा पहलवान झटके में भीम को पटक कर चित्त कर दिया।

तेरहवीं कुश्ती नायब तहसीलदार सुधाकर पांडे ने कराई राहुल पांडे हरियाणा व जीता पहलवान दिल्ली के बीच हुई जिसमे जीत राहुल पहलवान विजई रहे।चौदहवीं कुस्ती बाबा नागेंद्र दास हनुमानगढ़ी अपने से भारी वजन के पहलवान से मुकाबला किया जिसमे मंजीत सिंह पहलवान उत्तराखंड के बीच हुई कुस्ती जिसमे शानदार जीत हनुमानगढ़ी अयोध्या के नागेंद्र दास बाबा की हुई। अयोध्या धाम के बाबा नागेंद्र दास ने कई पहलवानों को दंगल में पटका वहां की जनता की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण महादेवा क्षेत्र का गूंज उठा।दंगल में  स्थानीय पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिखी बवाल होने पर किसी तरह से राजस्व प्रशासन की टीम ने दंगल को संभाला। इस अवसर पर  मोनू सिंह विशाल सिंह राघवेंद्र सिंह राजेश त्रिवेदी नानमून शुक्ला बल्लू बाबा सहित तमाम दंगल प्रेमी एवं राजस्व कर्मी की टीम मौजूद रही।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1041003
Total Visitors
error: Content is protected !!