Naradsamvad

[post-views]

बॉलीवुड कलाकार गायक विपिन सचदेवा और निष्ठा शर्मा ने अपनी आवाज से महादेवा महोत्सव में दिल जीता

 

ओमकारा महादेवा महोत्सव में स्कूली बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
     

सरकारी स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

         

विपिन सचदेवा की आवाज से महादेवा ऑडिटोरियम गूंज उठा

12 वर्षीय बालिका ने किया लोकनृत्य कई महोत्सव में मिल चुका है मान सम्मान

 

 

विपिन सचदेवा और निष्ठा शर्मा एक साथ गाना गाया

 

बॉलीवुड गायिका निष्ठा शर्मा ने अपनी आवाज से दिल जीता

 

   एडिटर संपादक नारद संवाद कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।ओमकारा महोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला गीत प्रस्तुत किया गया ।महादेवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को मुख्य अतिथि रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह आशुतोष मिश्रा इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह शिक्षक सुधाकर दीक्षित संजय श्रीवास्तव जिला महामंत्री उमानाथ मिश्रा हनुमंत अवस्थी प्रधानाचार्या आराधना पांडे सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कबड्डी फाइनल मुकाबले में महादेवा का रहा दब दबा

रामनगर बाराबंकी:ओमकारा महादेवा महोत्सव के पांचवे दिन क्रीडा प्रतियोगिता मे कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की चार टीमो ने कबड्डी में अपना दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राजस्व निरीक्षक रामनगर शिव कुमार वर्मा ने युवाओं से परिचय प्राप्त कर किया। पहली कबड्डी प्रतियोगिता में त्रिलोकपुर व निजामपुर के मध्य हुआ जिसमें त्रिलोकपुर की टीम ने अच्छा खेलते हुए बाजी मारी। दूसरे कब्ड्डी प्रतियोगिता में बम्भनी व महादेवा के बीच हुआ जिसमें महादेवा की टीम ने विजय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले में पहुंची। फाइनल मुकाबला महादेवा त्रिलोकपुर के मध्य हुआ। जिसमे महादेवा ने फाइनल मुकाबला जीता। विजेता उप विजेता टीमों को राजस्व निरीक्षक शिव कुमार वर्मा , पूर्व प्रधान अमरीशं चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संयोजक रवि शंकर पांडे एंपायर प्रद्युम्न मिश्रा शिवप्रताप स्कोरर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

12 साल की पर्णिका श्रीवास्तव ने लोक नृत्य कर मचाया धमाल

पर्णिका ने ओमकारा महादेवा महोत्सव में शिव तांडव नृत्य हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुणगान की, मेरे ढोलना सुन लोक नृत्य कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। बता दें की उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अयोजित होने वाले महोत्सव में अपने नृत्य को प्रस्तुति देती आ रही है अब तक इन्होंने 60 से अधिक महोत्सव जैसे लखनऊ महोत्सव ताज महोत्सव अलीगढ़ महोत्सव रामपुर महोत्सव इटावा , गोरखपुर ,बस्ती , मगहर , एटा , देवरिया , मुरादाबाद , देवा , बुलंदशहर, फर्रुखाबाद , फिरोजाबाद मैं अपने नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है पर्णिका नृत्य के साथ साथ पर्णिका ने ईटीवी बाल भारत पर दिखाए जाने वाले एनीमेशन पिक्चर में अपनी आवाज भी दे चुकी है इन्हे बहुत सारे सम्मानों से भी समानित किया जा चुका है जैसे लोकमत नवांकुर सम्मान उत्तर प्रदेश बाल प्रतिभा रत्न सम्मान मैं ही बेटी अवार्ड लिटिल अचीवर अवार्ड प्राप्त कर चुकी है आज एसडीएम तान्या ने उनको महादेवा महोत्सव पर सम्मानित कर ट्राफी प्रदान की।
अगला प्रोग्राम बॉलीवुड नाइट प्रस्तुति विपिन सचदेवा और निष्ठा शर्मा के द्वारा किया गया जिसका महादेवा महोत्सव में लोगों ने भरपूर आनंद लिया। निष्ठा शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज से सभी का मन मोह लिया झुमका गिरा रे बरेली की बाजार में गाने से शुरुआत की। कोई इस तरह मेरी जिंदगी में शामिल है जहां भी जाऊं निरखता हूं तेरी महफिल में, विपिन सचदेवा ने एक सुरीला गाना गाया क्या हुआ यह मेरा वादा वो कसम वो इरादा गाने से ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अगला गाना कौन है जो दिल में आया, यह रेशमी जुल्फें, आवाज में न दूंगा चाहूंगा मैं तुझे शाम सवेरे गाने पर तालियां बजती रही। विपिन सचदेवा और निष्ठा शर्मा ने एक साथ गाने की प्रस्तुति दी बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम आ गए पास हम, यह भी तुम मुझसे बात करती हो, मुझे अल्लाह की कसम तुमसे प्यार हो गया, हो तुमसे दूर रहके हमने जाना प्यार क्या चीज है इस दिल ने माना प्यार क्या है आदि गाने गाकर लोगों का दिल जीत लिया बीच-बीच में शिवा पांडे बॉलीवुड कलाकार संबोधन कर रहे थे।इस अवसर पर निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी ब्लाक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह,रामनगर एसडीएम तान्या प्रोफेसर संजय तिवारी ने संयुक्त रूप से भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा विपिन सचदेवा और निष्ठा शर्मा को भेंट की।महादेवा के ऑडिटोरियम में तमाम राजस्व कर्मी एवं दर्शक मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1041010
Total Visitors
error: Content is protected !!