Naradsamvad

[post-views]

किसानों की ज़मीन बचाने के लिए तटबंध निर्माण की मांग, 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा

फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) के जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने जिलाधिकारी से किसानों की ज़मीन बचाने के लिए तटबंध निर्माण की मांग की है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा की वे किसानों के लिए दो शब्द बोलें और तटबंध बनवाने में पहल करें।

श्री कटियार ने कहा की कम्पिल की वैभलपुर ग्रामसभा से ढाईघाट, पांचाल घाट होते हुए श्रिंग्रामपुर तक तटबंध बनने से हज़ारों एकड़ किसानों की ज़मीन जलमग्न होने से बच सकेगी। इस मुद्दे को 18 जून को हरिद्वार में राष्ट्रीय मंच से उठाया गया था और 30 जून को जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया। वर्तमान बाढ़ से किसानों की कहीं भी फसल दिखाई नहीं दे रही है, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है, जबकि तटबंध निर्माण पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

फर्रुखाबाद में गंगा नदी उफान पर है, पानी छोड़े जाने के चलते कई किलोमीटर तक के इलाके अब पूरी तरह बाढ़ में डूब गए हैं। भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) 13 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा। साथ ही, लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों की ज़मीन अधिग्रहित न करने की भी मांग की गई है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने स्पष्ट किया है कि यह मुद्दा अब बड़े आंदोलन का रूप लेगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

495053
Total Visitors
error: Content is protected !!