Naradsamvad

[post-views]

फर्रुखाबाद में सड़क सुरक्षा पर सख्ती — नाबालिग को गाड़ी दी तो 25 हजार जुर्माना, अभिभावक जाएंगे जेल

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में जिले में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में सड़क हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए यातायात विभाग और थाना पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में यातायात पुलिस और थाना पुलिस ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया। थाना पुलिस और यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने लालगेट और भोलेपुर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहन चालकों के चालान काटे गए, तो कई लोगों को सख्त हिदायत दी गई। हेलमेट न पहनने वालों का चालान मौके पर ही काटा गया।

चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो छोटे बच्चों और पत्नी को लेकर जा रहे युवक को यातायात प्रभारी ने सड़क सुरक्षा के तहत पत्नी से अपने पति को हेलमेट पहनाने की अपील की। अचानक हुई सख्ती से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई लोग रास्ते से ही अपनी गाड़ियां मोड़कर निकलते दिखे।

यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई नाबालिग (किशोर) मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करता है, जैसे बिना लाइसेंस वाहन चलाना या लापरवाही से वाहन चलाना, तो उसके अभिभावक या वाहन मालिक के विरुद्ध भी एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा, जिसमें 3 साल तक की सजा और ₹25,000 तक का जुर्माना हो सकता है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

169471
Total Visitors
error: Content is protected !!