[ad_1]
कानपुर के नवाबगंज में दबंगों ने एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड और धारदार हथियार से इस कदर पीटा कि युवक की जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। गंभीर रूप से घायल युवक ने क्षेत्रीय पार्षद के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। यु
.
15 लोगों ने चापड़ और लाठी-डंडे से पीटकर कर दिया मरणासन्न
बेनाझाबर ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले आनंद सिंह नगर निगम में संविदा कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले नवाबगंज में रहने वाले इलाके के दबंग मोहित सिंह एक रिक्शे वाले को मार रहे थे। विरोध करने पर आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज व मारपीट की। साथ ही नवाबगंज पुलिस से साठगांठ कर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद से आरोपित उनसे रंजिश मानने लगे थे। बीते बुधवार को उनके कॉलोनी में एक व्यक्ति का निधन हो गया था।

हाथ और सिपर गंभीर चोट।
इसके चलते वह पार्षद महेंद्र कुमार पांडेय के घर पर शव रखने वाली डीप फ्रीजर लेने गए थे। आरोप है कि इस दौरान मोहित सिंह ने पिता जालिम सिंह समेत 12 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उन पर चापड़, लाठी-डंडे और हॉकी से जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह उन्होंने पार्षद के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित जालिम सिंह के गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
[ad_2]
Source link































