रामनगर (बाराबंकी)। दैनिक भास्कर डिजिटल बाराबंकी में जिला प्रभारी सरफराज वारसी के नेतृत्व में सभी तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत रिपोर्टर संस्था के नियमों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में तहसील रामनगर प्रभारी महेंद्र प्रताप को अनुशासनहीनता और नियमों की अवहेलना के चलते तीसरी बार टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, महेंद्र प्रताप लगातार घर पर बैठकर ही रिपोर्टिंग कर रहे थे और मौके पर पहुंचने से परहेज कर रहे थे। इसके साथ ही उन पर पंचायत रिपोर्टरों से जबरन खबरें मांगने और उनका शोषण करने के आरोप भी लगे। इस संबंध में ग्राम पंचायत रिपोर्टरों और ब्लॉक प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला द्वारा जिला प्रभारी को लगातार शिकायतें दी जा रही थीं।
जिला प्रभारी सरफराज वारसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें टीम से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। बताया जा रहा है कि हटाए जाने के बाद महेंद्र प्रताप ने पुनः टीम में शामिल किए जाने के लिए अनुरोध किया, जिस पर जिला प्रभारी ने संपादक रूपेंद्र सिंह से सिफारिश कर उन्हें दोबारा जोड़ा। हालांकि, दोबारा मौका मिलने के बावजूद महेंद्र प्रताप ने अनुशासनहीनता जारी रखी।
दैनिक भास्कर लखनऊ टीम की जांच में भी महेंद्र प्रताप नियमों पर खरे नहीं उतरे। यहां तक कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से झूठी शिकायतें भी कीं, जो जांच में फर्जी साबित हुईं। इन सभी मामलों को देखते हुए दैनिक भास्कर प्रबंधन ने महेंद्र प्रताप को हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया।
वही दैनिक भास्कर के नियमों पर कार्य करते हुए तहसील प्रभारी रामनगर के रूप में कृष्ण कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया है।
दैनिक भास्कर प्रबंधन का कहना है कि संस्था में वही लोग बने रहेंगे जो नियमों और मानकों के अनुसार ईमानदारी से कार्य करेंगे।































