Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी बाराबंकी के रामनगर में रेलवे पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
[post-views]

लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी

 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल चन्द्रोदय अवस्थी नारद संवाद न्यूज़

रामनगर बाराबंकी। विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत रानी मऊ अल्लापुर थाना क्षेत्र फतेहपुर निवासी उर्मिला पत्नी रामदास का 18 वर्षीय बेटा रवि रविवार को काम के सिलसिले में लखनऊ गया था। रवि ने घर से निकलने के बाद दो बार अपने परिवार से संपर्क किया पहली बार दोपहर 1:00 बजे और दूसरी बार रात 7:00 बजे, तब तक वह पूरी तरह सुरक्षित था।

लेकिन रात 8:00 बजे रवि के बड़े भाई विपिन कुमार के मोबाइल पर एक अंजान नंबर (6391545305) से कॉल आया। कॉलर ने खुद को अपहरणकर्ता बताते हुए कहा कि रवि को अगवा कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। कॉल करने वाले ने पहले उन्नाव जंक्शन बुलाया, फिर लखनऊ चारबाग पहुंचने का निर्देश दिया।अपहरणकर्ताओं ने बाद में रवि के मोबाइल नंबर (9580576963) से कॉल कर परिजनों को धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो रवि को गोली मार दी जाएगी। रवि की आवाज कॉल पर सुनाई दी, वह रो रहा था और अपने पिता को बुला रहा था।रवि के भाई विपिन कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। गांव के ही बहादुर नामक युवक को, जिसने रवि को काम के लिए लखनऊ भेजा था, फतेहपुर पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिवार के पास अपहरणकर्ताओं की कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिसे जांच में शामिल किया गया है। रवि के पिता रामदास ने बताया मेरा बेटा

oplus_0

आज सोमवार की सुबह 7:00 बजे दुबग्गा के पास दशहरी क्रॉसिंग के पास एक बाग में मिल गया है और पुलिस की गिरफ्त में है शाम तक आ जाएगा अपहरण करने वाले व्यक्ति मेरे बेटा का मोबाइल और ₹3000 लेकर फरार हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने मुझे इसकी सूचना फोन के माध्यम से दी है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1797845
Total Visitors
error: Content is protected !!