Naradsamvad

[post-views]

Sealampur Kunal Murder Case; Lady Don Zikra Sahil – Muslim Hindu | Bangladesh | क्या हिंदुओं के पलायन के पीछे ‘लेडी डॉन’ जिकरा: कुणाल की हत्या का आरोप, लोग बोले- योगीजी सीलमपुर को बांग्लादेश बनने से बचाएं


‘हिंदू पलायन कर रहा है। सीलमपुर बांग्लादेश बन चुका है। हेल्प मी योगी जी।’

.

दिल्ली के सीलमपुर में हिंदुओं ने अपने घरों के बाहर ये पोस्टर चिपका रखे हैं। 18 अप्रैल की सुबह इलाके के लोग सड़क ब्लॉक कर धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि इलाके में डर का माहौल है और हिंदू अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। हिंदू परिवार UP के CM योगी और PM मोदी से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

दरअसल इन सबकी शुरुआत 17 अप्रैल की शाम 8 बजे सीलमपुर के जे-ब्लॉक से हुई। यहां 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कुणाल की मां का आरोप है कि हत्या ‘लेडी डॉन’ जिकरा और उसके भाई साहिल ने की है। एक हफ्ते पहले वो लाला को पूछते घर आए थे। पता न बताने पर जान के मारने की धमकी देकर गए।

आरोपी मुस्लिम परिवार से हैं। लिहाजा, घटना के बाद से इलाके का माहौल बिगड़ गया। दैनिक भास्कर इलाके का माहौल समझने के लिए सीलमपुर में ग्राउंड जीरो पर पहुंचा।

सीलमपुर के हिंदू परिवार सरकार से सुरक्षा की मांग लेकर 18 अप्रैल को धरने पर बैठे रहे।

सीलमपुर के हिंदू परिवार सरकार से सुरक्षा की मांग लेकर 18 अप्रैल को धरने पर बैठे रहे।

सबसे पहले वारदात की जगह… सड़क पर खून के निशान, हिंदू परिवार प्रदर्शन कर रहे जब हम सीलमपुर के जे-ब्लॉक पहुंचे, तो हिंदू परिवार प्रदर्शन कर रहे थे। मुस्लिम पक्ष के लोग बात करने से कतराते दिखे। तनाव के हालात को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात है। सबसे पहले हम उस जगह पहुंचे, जहां कुणाल की हत्या की गई।

मर्डर सीलमपुर में ही पुंढीर क्लिनिक के बाहर हुआ। रात 8 बजे कुणाल को चार लोगों ने चाकू मारा। फिर उसे घसीटते हुए क्लिनिक के अंदर ले गए। घर वालों को पता चला तो कुणाल को पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर खून के निशान अब भी हैं।

कुणाल की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम तैनात है।

कुणाल की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम तैनात है।

कुणाल की मां बोली- जिकरा और साहिल ने मेरे बेटे को मारा इसके बाद हम कुणाल की मां पद्मिनी से मिले। वे बताती हैं, ‘मेरा बेटा शाम 7 बजे पास की दुकान से दूध लेने गया था। बस 15-20 मिनट में खबर आ गई कि उसे चाकू से मार दिया है। मेरा बेटा चला गया। मुझे इंसाफ चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि इसके पीछे जिकरा और साहिल का हाथ है। ये बात पुलिस को भी पता है। दोनों भाई-बहन हैं। उनका एक ग्रुप है, जो मारपीट, लड़ाई-झगड़े और मर्डर जैसे काम करता है।’

‘एक हफ्ते पहले जिकरा और साहिल मेरे घर आए थे। वो कुणाल से लाला के बारे में पूछ रहे थे। वो हमारे पड़ोस में रहता था। वो कुछ समय पहले ही यहां से चला गया।’

लाला से कुणाल की दोस्ती थी क्या? इसके जवाब में पदमिनी कहती हैं, ‘लाला 35 साल का आदमी है। मेरा बेटा सिर्फ 17 साल का था। उनकी दोस्ती कहां से होगी? कुणाल ने मुझे बताया था कि दोनों बदमाश हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।’

यहीं मिलीं कुणाल की चाची गुड़िया बताती हैं, ‘मैं जब अस्पताल पहुंची तो देखा कुणाल चाकुओं से गुदा पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। हमें कुछ नहीं पता, उसे क्यों मारा गया। इतने सालों में यहां 6 मर्डर हो चुके हैं। यहां हम हिंदुओं का रहना मुश्किल हो गया है।’

QuoteImage

कोई गोलियों, चाकुओं और पत्थर से मार देता है। हमारे बच्चों को खतरा है। हम खुलकर नहीं जी पा रहे। हमारी बेटियां घर से बाहर निकलकर खड़ी नहीं हो सकती हैं। बाजार नहीं जाती हैं।

QuoteImage

‘हमारे बच्चों को गालियां दी जाती हैं। हर कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता है। कभी तो सामने वाला भी कुछ कहेगा।’

कौन है जिकरा और साहिल, जिन पर लग रहे आरोप जिकरा और साहिल रिश्ते में भाई-बहन हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जिकरा यहीं अपनी नानी के साथ रहती थी। उसकी नानी का घर कुणाल के घर से सिर्फ 300 मीटर दूर है। लोगों से पता चला कि जिकरा शादीशुदा है, लेकिन वो पति के साथ नहीं रहती। उसकी एक बेटी भी है। वो नानी और नाना के साथ ही रहती थी। जिकरा जेल भी जा चुकी है। हालांकि, किस मामले में जेल गई, वो नहीं बता सके।

लोग बोले- हमें UP की योगी जी वाली सुरक्षा चाहिए यहां धरने पर बैठी तनूजा के घर के बाहर पोस्टर पर लिखा है, ‘हिंदू पलायन कर रहा है। CM रेखा गुप्ता हेल्प मी।’ तनूजा बचपन से सीलमपुर में रह रही हैं। वे कहती हैं, ‘इस मोहल्ले में लड़ाई-झगड़े बहुत होते हैं। पुलिस कुछ नहीं करती। बस दो-चार दिन इस तरह भीड़ बैठती है। इसके बाद प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता।’

‘इस बार हम चाहते हैं कि हम हिंदुओं के लिए कोई कुछ करे। UP में जो सुरक्षा योगी जी ने दी है हमें भी वही चाहिए।’

QuoteImage

जिकरा को सब जानते हैं। वो यहां अपने ग्रुप के साथ आकर खड़ी रहती है। मजाल है फिर कोई उस रास्ते से गुजर जाए। यहां उसका नाम लेकर लोगों को धमकाया जाता है।

QuoteImage

उनके बगल में बैठी शालू के हाथ में पोस्टर पर लिखा है, ‘योगी मॉडल सीलमपुर में चाहिए। नहीं तो हिंदुओं का पलायन होता रहेगा। मदद करो मोदी जी।’

शालू कहती हैं, ‘हम बहुत डरे हुए हैं। इसी वजह से हम यहां से घर छोड़कर भागने पर मजबूर हैं। हम लोगों पर दबाव बनता जा रहा है। यहां खुलेआम ड्रग्स बिकती है। गेट पर लोग नशा करके बैठे रहते हैं। आप उन्हें उठाने की हिम्मत नहीं कर सकते। हम चाहते हैं इस मामले की जांच हो। सच सबके सामने आए।’

कुणाल के मर्डर के बाद अगले दिन सीलमपुर में कई हिंदू परिवार धरने पर बैठ गए। उन्होंने UP के CM योगी और PM मोदी से मदद की मांग की।

कुणाल के मर्डर के बाद अगले दिन सीलमपुर में कई हिंदू परिवार धरने पर बैठ गए। उन्होंने UP के CM योगी और PM मोदी से मदद की मांग की।

पड़ोसी बोले- लाला के भाई का पिछले साल यहीं हुआ था मर्डर इसके बाद हम लाला के बारे में पता लगाने उसके पुराने घर पहुंचे। यहां वो किराए पर रहता था। पड़ोस में रहने वाली सोनम बताती हैं, ‘पिछले साल लाला के भाई की चाकू मारकर ही हत्या कर दी गई थी। आरोपी मोहल्ले के ही लोग थे।’

‘दो महीने पहले ही लाला ने अपने भाई का बदला लेने का सोचा। उसकी मोहल्ले के लोगों से बहस और लड़ाई हुई। उसके बाद रात को लोगों की भीड़ गली में घुस आई और तोड़फोड़ की। उसमें साहिल भी शामिल था। इस घटना के बाद लाला की मां उसे यहां से लेकर चली गई। अब यहां दूसरे किरायेदार रहते हैं।’

अब मुस्लिम इलाके की बात… जो हुआ वो गलत है, सब मोहल्ले के बच्चे इसके बाद हम घटना के बारे जानने के लिए हम नीम मस्जिद के पास उस एरिया में पहुंचे, जहां ज्यादातर मुस्लिम परिवार रहते हैं। यहां जिकरा की नानी का भी घर है। लोगों ने बताया कि 17 को हुई वारदात के बाद ही जिकरा के नाना, नानी और उसके मामा घर छोड़कर चले गए। रात 12 बजे गुस्साई भीड़ उसकी नानी के घर में घुस गई।

जिकरा की नानी के घर पर हमें अब भी ताला ही लगा मिला।

जिकरा की नानी के घर पर हमें अब भी ताला ही लगा मिला।

हम जब जिकरा की नानी के घर पहुंचे, तो वहां घर के बाहर लगा बिजली का मीटर और CCTV कैमरे टूटे हुए थे।

उसके पड़ोसी शकील अंसारी बताते हैं, ‘कल रात करीब 12 बजे भीड़ गली में घुस गई। वे ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे। गलियां भी दे रहे थे। मोहल्ले के लोग डर गए। घर पर कोई नहीं था। उन्होंने घर का ताला तोड़ दिया।’

यहीं रहने वाले परवेज बताते हैं, ‘रात को ज्यादातर लोग घर में थे। सुबह उठकर देखा तो हर तरफ पुलिस थी। जो भी घटना हुई वो बहुत गलत है। हम इसके खिलाफ हैं। हिंदू, मुस्लिम या सिख, जिसके भी बच्चे को चोट लगेगी, दर्द सबको होगा। जिसके बच्चे को मारा है, उसे तो दर्द होगा ही। जिसको मारा है और जिन्होंने मारा सभी इसी इलाके के बच्चे हैं।’

हमने पूछा आपको किस पर शक है? इस पर वो कहते हैं, ‘जो हुआ है, उसकी पूरी जानकारी किसी को नहीं है। ये सभी हम उम्र हैं। बचपन से ही साथ खेलते बड़े हुए हैं। सब एक दूसरे की गली में जाते थे। इनका आपस में क्या विवाद हुआ, इसके बारे में किसी को नहीं पता। इसमें कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है।’

QuoteImage

हम चाहते हैं कि पुलिस और प्रशासन सख्ती करे, ताकि ऐसे हादसे सीलमपुर में न हो। परिवार को भी अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए कि वे कहां जाते हैं और किसके साथ उठते-बैठते हैं।

QuoteImage

जिकरा मोहल्ले की बच्ची, डॉन वाली बात फिजूल जिकरा के बारे में पूछने पर परवेज कहते हैं, ‘वो इसी मोहल्ले की बच्ची है। डॉन वाली बात फिजूल है। जो हुआ, वो गलत हुआ है। पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। पूरे इलाके के लोग पुलिस का सहयोग करेंगे। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि जो मुद्दे नहीं होने चाहिए, उन्हें उठाया जा रहा है।’

‘सब्जीवालों की रेड़ियां रात को तोड़ी गईं। ये गलत है। गरीबों का नुकसान हुआ है।’

परवेज के साथ ही खड़े सतीश कहते हैं, ‘मैं हिंदू हूं और मस्जिद के पास रहता हूं। यहां दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद नहीं है। इस घटना में प्रशासन की भी गलती है। इलाके में दुकाने बंद होने का कोई समय नहीं है। रात को 1-2 बजे तक दुकानें खुली रहती है। बच्चे वहां बैठते हैं। उनमे बातें होती हैं। लड़ाई-झगड़ा होता है।’

पुलिस ने कहा- आरोपी की तलाश जारी, जल्द पकड़ेंगे पुलिस की कई टीमें हमलावर की तलाश में लगी हैं। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल वारदात की वजह साफ नहीं है। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।

एडिशनल DCP (नॉर्थ ईस्ट) संदीप लांबा ने कहा-

QuoteImage

हम जगह-जगह तलाश कर रहे हैं। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। जांच चल रही है। रात 11 बजे से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की टीमें हैं। कॉन्स्टेबल से लेकर कमिश्नर तक सड़क पर उतरकर चेकिंग कर रहे हैं।

QuoteImage

CM बोलीं- परिवार को न्याय मिलेगा, आतिशी ने कहा- दिल्ली पुलिस क्या कर रही दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने इस घटना पर कहा- ‘मैंने 17 साल के युवक की हत्या पर पुलिस कमिश्नर से बात की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस अपना काम कर रही है। परिवार के साथ न्याय होगा। कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

हालांकि, दिल्ली की पूर्व CM आतिशी इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं। वे कहती हैं, ‘सीलमपुर में 17 साल के युवक की हत्या दिल्ली में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण है। दिल्ली पुलिस क्या कर रही है। गृह मंत्री और डबल इंजन की सरकार क्या रही है।

………………………………

ये खबर भी पढ़ें…

दिल्ली के सीलमपुर में युवक की हत्या से तनाव

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम करीब 8 बजे 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव है। परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर चक्काजाम करके प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि मुस्लिम लड़कों ने पुरानी रंजिश में हत्या की है। उधर, सीलमपुर में रहने वाले परिवारों ने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्टर लगाए हैं। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608692
Total Visitors
error: Content is protected !!