Naradsamvad

[post-views]

शाहजहांपुर में मगरमच्छ ने मछली पकड़ रहे व्यक्ति को नदी में खींचा, बचाने में नाकाम रहा भतीजा — रेस्क्यू जारी

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

जिले में एक दर्दनाक हादसे में नदी में मछली पकड़ने गए अधेड़ को मगरमच्छ ने पकड़कर पानी में खींच लिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। भतीजे और ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

निगोही थाना क्षेत्र के उदयपुर कटिया गांव निवासी 50 वर्षीय धर्मपाल सिंह शनिवार को अपने भतीजे व अन्य साथियों के साथ तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित एक नदी में मछली पकड़ने गया था। सभी ने नदी में जाल डाला। लेकिन इसी दौरान धर्मपाल गहरे पानी की ओर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही धर्मपाल पानी में उतरा। तभी नदी में मौजूद मगरमच्छ ने उसे दबोच लिया और खींचकर गहरे पानी में ले गया। चीखपुकार सुनकर भतीजे और अन्य साथी दौड़े और बचाने का प्रयास किया, लेकिन मगरमच्छ धर्मपाल को पानी के अंदर खींच चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही निगोही और तिलहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो गांव के बीच नदी होने के कारण दोनों थानों की संयुक्त टीम पहुंची। पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को बुलवाया और नदी में सर्च अभियान शुरू कराया। इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद भी नदी में मगरमच्छ दिखाई दिया जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई है। साथ ही वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है ताकि मगरमच्छ को पकड़ा जा सके और आगे कोई हादसा न हो।फिलहाल शव की तलाश जारी है और पुलिस ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

209129
Total Visitors
error: Content is protected !!