रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )
जिले में एक दर्दनाक हादसे में नदी में मछली पकड़ने गए अधेड़ को मगरमच्छ ने पकड़कर पानी में खींच लिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। भतीजे और ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
घटना की सूचना मिलते ही निगोही और तिलहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो गांव के बीच नदी होने के कारण दोनों थानों की संयुक्त टीम पहुंची। पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को बुलवाया और नदी में सर्च अभियान शुरू कराया। इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद भी नदी में मगरमच्छ दिखाई दिया जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई है। साथ ही वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है ताकि मगरमच्छ को पकड़ा जा सके और आगे कोई हादसा न हो।फिलहाल शव की तलाश जारी है और पुलिस ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।































