Naradsamvad

[post-views]

हर्षोल्लास से मनाई गई ईद उल अजहा

‌रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

शाहजहांपुर: तहसील कलान क्षेत्र के परौर थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव जरौली, मई, कौमी, कुंडरी आश्रम, बम्हनी चौकी, बमहौरा, चौकिया गोलागंज परौर आदि गांवों में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद उल अजहा। सभी गांवों में शांति पूर्ण तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईद का अधिक उत्साह देखा गया। बच्चों ने खानें पीने की व खेल खिलौने की जमकर खरीदारी की। वहीं जरौली गांव के इमाम अनीस रजा कौमी के इमाम हाशिम रजा ने मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए रब की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ मांगी।। बकरीद के त्योहार कुर्बानियों का दौर लगातार तीन दिन तक चलता रहेगा।। वहीं उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह ने जरौली ईदगाह पहुंचकर ईदगाह कमेटी अध्यक्ष फुरकान खांन व अन्य लोगों से कुर्बानी पर्दे में करने व उसके अवशेष जमीन के अंदर दबाने की अपील की है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931486
Total Visitors
error: Content is protected !!