Naradsamvad

[post-views]

Shahjahanpur News: गैस लीक होने से लगी झोपड़ी में आग ,ईद की खुशियां मातम में बदलीं

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

शाहजहांपुर। परौर क्षेत्र के गांव आश्रम में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जब तक लोग वहां पर पहुंचे तब तक पूरी झोपडी जलकर राख हो चुकी थी। बहुत ही मुश्किलों से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। और डायल 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरवी टीम ने थानाध्यक्ष परौर को सूचना दी। पूर्व प्रधान मसरुर अहमद ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचना दे दी है। वहीं मकान मालिक नफीस अहमद किसी काम से बरेली गया हुआ है। वहीं नफीस के भाई मोहम्मद उमर ने बताया कि घर में नगद एक लाख चालीस हजार रूपए इकट्ठा करके मकान बनबाने के लिए रखे थे सारे पैसे जलकर राख हो गए हैं। वहीं सोने चांदी के जेवर भी रखें थे वो भी जल गए हैं। और खानें पीने की सामग्री व कपड़े आदि जलकर राख हो गए हैं। ईद की खुशियां मातम में बदल गई है।मोहल्ले वालों ने झोपड़ी के अंदर सो रहे बच्चों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाल पाया है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931430
Total Visitors
error: Content is protected !!