Naradsamvad

[post-views]

An illegal colony was being developed behind the Swarved temple | स्वर्वेद मंदिर के पीछे डेवलप हो रही थी अवैध कालोनी: बुलडोजर से VDA ने गिराई 60 बिस्वा में हुई बाउंड्री – Varanasi News


अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करता वीडीए का बुलडोजर

वाराणसी के चौबेपुर स्थित 20 हजार लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता वाले सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर के पीछे 60 बिस्वा में अवैध तरीके से प्लाटिंग करके कालोनी डेवलप की जा रहीं थी। वीडीए ने मंगलवार को बुलडोजर की मदद से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

.

05 बीघे में हुई प्लाटिंग

05 बीघे में हुई प्लाटिंग

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में सारनाथ वार्ड में मौजा-मुडली (स्वर्वेद मन्दिर के पीछे) 05 बीघा में अवैध प्लाटिंग बिना ले -आउट पास कराये अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। कालोनाइजर बबलू कुमार और शाश्वत कुमार को नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 में नोटिस भी दी गई थी। नोटिस के बाद भी प्लाटिंग की सूचना पर वीडीए की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और प्लाट के लिए की गई बाउंड्री को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार प्रवर्तन दल के साथ पुलिस फोर्स थी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1619793
Total Visitors
error: Content is protected !!