जहीर अहमद | बिजनौर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजनौर में पेट्रोल पंप के नजदीक जंगल में भीषण आग लग गई।
बिजनौर में हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। धामपुर से शेरकोट मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक जंगल में भीषण आग लग गई। शाम लगभग साढ़े छह बजे शुरू हुई आग तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते 50 बीघा क्षेत्र में फैल गई।
स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर सबसे पहले धामपुर से एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। आग की भयावहता को देखते हुए नगीना और नजीबाबाद से तीन अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया गया। दमकलकर्मियों को हाईवे से उतरकर जंगल के अंदर जाकर आग बुझानी पड़ी। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रात पौने आठ बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
आग इतनी तेज थी कि एक किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दे रहा था।
दमकल प्रभारी दीपक चौधरी के अनुसार, आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि किसी ग्रामीण द्वारा जलाई गई खेत की पत्तियां या अलाव से आग भड़की होगी। स्थिति की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि आग पेट्रोल पंप और राजपूताना मंडप के बिल्कुल नजदीक तक पहुंच गई थी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हाईवे किनारे स्थित गन्ने के खेतों को भी आग से बचा लिया गया।
घटनास्थल के पास ही पेट्रोल पंप है।
दो घंटे में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।