मृतक सत्यप्रकाश यादव (फाइल फोटो)
देवरिया जिले में सड़क हादसे में एक पिता की मौत हो गई और उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। शुक्रवार दोपहर को भीमपुर गौरा के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब बरियारपुर थाना क्षेत्र के लाहिलपार निवासी सत्यप्रकाश यादव (44) अपनी दो बेटियों माला (21) और
.
तीनों डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय शाहपुर रामपुर कारखाना से डीएलएड नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके लौट रहे थे। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें नोटरी दस्तावेज तैयार कर शनिवार को लाने के लिए कहा था। वापसी के दौरान भीमपुर गौरा के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सत्यप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। बड़ी बेटी माला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जबकि छोटी बेटी माधुरी का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।