Naradsamvad

[post-views]

बजरंग दल प्रखंड संयोजक अंशु शुक्ल ने हसनपुर पहाड़पुर में तीन दिवसीय धनुष यज्ञ का किया आयोजन

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज़
रामनगर बाराबंकी। विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत हसनपुर पहाड़पुर में तीन दिवसीय रामलीला धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया।
बता दें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी ग्राम वासियों के सहयोग से धनुष यज्ञ रामलीला महोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित कर आज धनुष यज्ञ लीला का समापन कर दिया गया। जिसमें नाटय कला परिषद के कलाकारो द्वारा रामलीला का मंचन किया गया जिसमें राम जन्म से लेकर धनुष भंग ,सीता स्वयंवर, राम कलेवा व सुंदर झांकियां दिखाकर भक्तिमय भजनों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेले में बुधवार की रात धनुष यज्ञ का मंचन किया गया जिसमें नगर फुलवारी, रावण बांडासुर संवाद हुआ।विश्वामित्र का आदेश पाते ही श्री राम ने शिव धनुष का खंडन किया। श्री जनक लली सुकुमारी सीता ने श्री राम चंद्र जी को वरमाला पहनाई। शिव धनुष का खंडन देख परशुराम भगवान क्रोधित हों उठे।लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया। उसके उपरांत शर्मा एंड कंपनी के द्वारा पूरी रात में एक नाटक का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर नाटक प्रोग्राम को देखा।
बजरंग दल प्रखंड संयोजक अंशु शुक्ला ने धूमधाम से धनुष यज्ञ संपन्न कराया जिसमें कमेटी अध्यक्ष रामकिशोर रावत ,प्यारेलाल वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामगोपाल, अंकित कुमार , हरिओम कुमार , अनिल कुमार, राममिलन, वीर प्रताप का विशेष सहयोग धनुष यज्ञ में रहा।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1043521
Total Visitors
error: Content is protected !!