Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Dehradun News: पुरानी चीजों से नए सपने बुनता देहरादून का नवांकुर फाउंडेशन, महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर बद्रीनाथ में बर्फबारी, जमने लगे प्राकृतिक झरने – News18 हिंदी दुल्हन ने दिल्ली से खरीदा शादी का लहंगा, मां से बोली- ‘घर आ रही हूं’, फिर जो हुआ, सिहर गई GRP – Bride was returning to Meerut from Delhi after buying wedding lehenga sadly What happened next will wrench your heart Indian Railwyas खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मामले में फिर पलटा कनाडा, स्टेटमेंट जारी कर कहा-“भारतीय नेताओं अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं सुबूत” 3 Idiots का ‘चतुर रामलिंगम’ याद है? 15 साल बाद देखकर 360 डिग्री घूमा लोगों का सिर, देखते ही बोले- ये तो साइलेंसर है VIDEO of passengers pushing a roadways bus | रोडवेज बस को धक्का मारते यात्रियों का VIDEO: बाराबंकी परिवहन विभाग की बसों का हाल बेहाल, परिवहन मंत्री के दावे फेल – Barabanki News

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मामले में फिर पलटा कनाडा, स्टेटमेंट जारी कर कहा-“भारतीय नेताओं अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं सुबूत”


Image Source : AP
जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री।

ओटावाः खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में भारत पर निराधार आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बार-बार अपना ही बयान पलटना पड़ रहा है। उनके लगातार बदलते बयानों ने पूरी दुनिया के सामने कनाडा के झूठ की पोल खोल दी है। अभी कुछ दिनों पहले भारत के गृहमंत्री अमितशाह और एनएसए अजीत डोभाल पर इस मामले में आरोप लगाने वाले कनाडा ने फिर अपने बयान से पलटी मार दी है। इस मामले में अब कनाडा ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है कि उसके पास भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ हरदीप निज्जर मामले में संलिप्तता के कोई सुबूत नहीं हैं।  

प्रिवी काउंसिल के डिप्टी क्लर्क और प्रधानमंत्री ट्रूडो के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रौइन की ओर से आधिकारिक रूप से बयान जारी कर कहा गया है कि भारतीय नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कनाडा के पास हरदीप निज्जर से जुड़े मामले में कोई सुबूत नहीं हैं। जबकि कनाडाई अधिकारियों की ओर से अभी कुछ दिन पहले भारतीय पीएम, एनएसए और विदेश मंत्री समेत गृहमंत्री अमितशाह पर भी इस आपराधिक गतिविधि में शामिल होने के आरोप लगाए गए थे। मगर अब कनाडा को अपने झूठे दावे पर शर्मसार होना पड़ा है। उसने ऐसे दावों को अटकलबाजी और गलत बताया है। 

ट्रूडो की ओर से दी गई ये सफाई

प्रधानमंत्री ट्रूडो के प्रिवी काउंसिल कार्यालय ने कहा- कनाडा के पास भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। कनाडा सरकार ने कहा प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने की बात न तो हमने कही है और न ही हमें ऐसे किसी सबूतों की जानकारी है।

Latest World News





Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

788732
Total Visitors
error: Content is protected !!