- November 18, 2024, 00:03 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: शराब के गानों को लेकर दिलजीत दोसांझ ने बड़ा बयान दिया है. सिंगर ने कहा, आप सारी स्टेट में शराब बंद कर दो, तो मैं शराब के गानों को गाना बंद कर दूंगा. हैदराबाद में शो को लेकर वहां की सरकार ने दिलजीत के नाम एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा था कि वे अपने कॉन्सर्ट में शराब या बंदूक वाले गाने नहीं गा सकते. दिलजीत ने फिर अपने गानों में शराब के शब्द को कोक का नाम देकर गाने गाए. अब दिलजीत ने अहमदाबाद के कॉन्सर्ट पर फिर से स्टेज पर बोला कि मैं कोई पुराना कलाकार नहीं हूं, जिसे कुछ भी बोल दोगे और वह डर जाएगा. उन्होंने कहा कि वे आज भी कोई नशे वाले गाने इस शो पर नहीं गाएंगे, अगर हर एक स्टेट शराब पर पाबंदी लगा देगा, तो वे हमेशा के लिए इसके गाने नहीं गाएंगे.
Post Views: 81