जर्जर की हालत में संजय सेतु पुल का ज्वाइंटर
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ बहराइच का संजय सेतु पुल बूढ़ा व जर्ज़र होने की वजह से आए दिन राजमार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है।आए दिन पुल के ज्वाइंटों में दरार आ जाती है। जिसकी मरम्मत होती रहती हैं। मरम्मत होने के बाद महीने भर भी नहीं चलता और फिर से पुल के ज्वाइंटों में दरारे खुल जाती है, जिससे आए दिन पुल पर यातायात बाधित हो जाता है जिससे कई घंटे तक कई किलोमीटर का लंबा-लंबा जाम बाराबंकी बहराइच की सीमा में लग जाता है।इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले हजारों राहगीर बड़ी कठिनाइयों का सामना करके कई घंटे तक भूख और प्यास के मारे बुरी तरीके से जाम में फंसे रहते हैं।बता दें संजय सेतु पुल काफी जर्जर व पुराना हो चुका है जिसकी उम्र 43 साल हो चुकी है। सेतु जर्जर होने की वजह से लोग आए दिन परेशान होते हैं।सरकार इस पुल की मरम्मत आये दिन करवाती रहती है। बहाराइच के राहगीर आनंद ने बताया 3 घंटे से जाम में फंसे हुए अभी तक जाम नहीं हटा है हमको बहराइच जाना है सरकार को जल्द ही नया पुल का निर्माण करना चाहिए जिससे यातायात बाधित न हो।लखनऊ के राहगीर अमन कुमार ने बताया संजय सेतु दो जनपदों को जोड़ता है जिस पर हजारों वाहन आए दिन पुल खराब होने से लोग जाम में फंस जाते हैं सरकार को नया पुल तुरंत बनवाना चाहिए। राजधानी लखनऊ के हारून ने बताया सरयू नदी स्थित संजय सेतु छतिग्रस्त हो गया जिस पर काम चल रहा है 3 घंटे से ज्यादा जाम में फंसे हैं हम वापस लखनऊ के लिए लौट रहे हैं हमको बहराइच जाना था।बहराइच से बाराबंकी लौट रहे सुशील कुमार त्रिवेदी ने बताया 3 घंटे से रोडवेज की बस में बैठे हुए हैं संजय सेतु पुल पर काम चल रहा है आए दिन मुसीबत खड़ी हो जाती है।रामनगर पुलिस व जरवल रोड पुलिस जाम में फंसे वाहनो को एक साइड से निकालने की कोशिश कर रही है परंतु अभी भी जाम संजय सेतु पुल से चौकाघाट तक लगा हुआ है।