Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Shahjahanpur News: समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने दिखाया जोश, सीखी कोडिंग से लेकर क्रिकेट तक की बारीकियां सुमली नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी SDRF टीम – बारात के टेंट लेकर आया था मृतक बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश
[post-views]

संजय सेतु पुल पर मरम्मत कार्य होने से लगा कई घंटो का लंबा जाम 

 जर्जर की हालत में संजय सेतु पुल का ज्वाइंटर 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल 

रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ बहराइच का संजय सेतु पुल बूढ़ा व जर्ज़र होने की वजह से आए दिन राजमार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है।आए दिन पुल के ज्वाइंटों में दरार आ जाती है। जिसकी मरम्मत होती रहती हैं। मरम्मत होने के बाद महीने भर भी नहीं चलता और फिर से पुल के ज्वाइंटों में दरारे खुल जाती है, जिससे आए दिन पुल पर यातायात बाधित हो जाता है जिससे कई घंटे तक कई किलोमीटर का लंबा-लंबा जाम बाराबंकी बहराइच की सीमा में लग जाता है।इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले हजारों राहगीर बड़ी कठिनाइयों का सामना करके कई घंटे तक भूख और प्यास के मारे बुरी तरीके से जाम में फंसे रहते हैं।बता दें संजय सेतु पुल काफी जर्जर व पुराना हो चुका है जिसकी उम्र 43 साल हो चुकी है। सेतु जर्जर होने की वजह से लोग आए दिन परेशान होते हैं।सरकार इस पुल की मरम्मत आये दिन करवाती रहती है। बहाराइच के राहगीर आनंद ने बताया 3 घंटे से जाम में फंसे हुए अभी तक जाम नहीं हटा है हमको बहराइच जाना है सरकार को जल्द ही नया पुल का निर्माण करना चाहिए जिससे यातायात बाधित न हो।लखनऊ के राहगीर अमन कुमार ने बताया संजय सेतु दो जनपदों को जोड़ता है जिस पर हजारों वाहन आए दिन पुल खराब होने से लोग जाम में फंस जाते हैं सरकार को नया पुल तुरंत बनवाना चाहिए। राजधानी लखनऊ के हारून ने बताया सरयू नदी स्थित संजय सेतु छतिग्रस्त हो गया जिस पर काम चल रहा है 3 घंटे से ज्यादा जाम में फंसे हैं हम वापस लखनऊ के लिए लौट रहे हैं हमको बहराइच जाना था।बहराइच से बाराबंकी लौट रहे सुशील कुमार त्रिवेदी ने बताया 3 घंटे से रोडवेज की बस में बैठे हुए हैं संजय सेतु पुल पर काम चल रहा है आए दिन मुसीबत खड़ी हो जाती है।रामनगर पुलिस व जरवल रोड पुलिस जाम में फंसे वाहनो को एक साइड से निकालने की कोशिश कर रही है परंतु अभी भी जाम संजय सेतु पुल से चौकाघाट तक लगा हुआ है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1810331
Total Visitors
error: Content is protected !!