Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

चॉकलेट दिलाने के नाम पर 4 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म -मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट मुन्ना सिंह(नारद संवाद न्यूज एजेंसी)

बाराबंकी : गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि चॉकलेट दिलाने के नाम पर नाबालिक 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है।मासूम(4) के साथ 16 साल के लड़के ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया है। आनन फानन में मामला हुआ दर्ज। जानकारी अनुसार कोतवली हैदरगढ़ के लोनीकटरा थाना अंतर्गत एक गांव में 16 वर्षीय युवक ने घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही 4 वर्षीय मासूम को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ गांव के बाहर ले जाकर आप्रकृतिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के लगभग दो घन्टे बाद जब मासूम लहूलुहान हालात में अपने घर पहुंची तो परिजनों से उसने युवक की गंदी करतूत के बारे में जानकारी दी युवक व पीड़िता दोनों सजातीय है पुलिस की जानकारी मे मामला आने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वंही मासूम को मेडिकल के लिए भेज दिया गया।इस विषय मे जब लोनीकटरा थानाध्यक्ष दोमित्र सेन रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला जानकारी में है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी युवक अभी भी फरार है गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779543
Total Visitors
error: Content is protected !!