Naradsamvad

[post-views]

भाकियू भदौरिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसडीएम के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन किया समाप्त

 

रामनगर बाराबंकी।किसान यूनियन भदौरिया गुट के अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह ने पूर्व की गई दस मांगे पूरी न होने पर बुधवार को गणेशपुर मोड़ पर कार्यकर्ताओं के साथ किसान महापंचायत की।इस दौरान हाकिम सिंह ने भ्रष्ट्र अधिकारियों कर्मचारियों को आड़े हाथों लेकर कार्यवाही की मांग की।जिसमें मांग की गई कि मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए।भदौरिया संगठन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संजय तिवारी को रामनगर पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक से कहां सुनी के दौरान एस सी एसटी एक्ट में फसाया जा रहा है जिसमें निष्पक्ष त्वरित न्याय दिलाने की मांग की गई।चौकाघाट क्रासिंग से सैकड़ो गाँवों के लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है इस फाटक को बंद करने से क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण लोगों को अत्यधिक परेशानी होगी।इसी रास्ते से जरवलरोड घाघराघाट तपेसीपाह जैनपुरवा सिसौंडा लहडरा मड़ना इन सभी गांव के ग्रामीण साप्ताहिक बाजार व महादेवा जाने के लिए यही एक मार्ग है।विद्युत कनेक्शन के लिए निष्पक्ष जांच कर कनेक्शन सुविधा दी जाए।गणेशपुर मीतपुर रेलीबाजार लोहटी जई बडनपुर सीहामऊ इन सभी गांव के ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान हैं बाजार से समान खरीदारी करके व्यक्ति ले जाता है तो यह बन्दर झट से सामान छीन लेते हैं।इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए वन विभाग की टीम को निर्देशित करने की मांग की गई।किसानों को सोलर कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप निष्पक्ष दिया जाए।इन सभी मांगों को लेकर भदौरिया संगठन धरना प्रदर्शन कर रहा था कि 3 बजे एसडीएम पवन कुमार ने पहुंचकर अध्यक्ष से 16 सूत्री ज्ञापन पत्र लेकर एक सप्ताह का आश्वासन दिया।इसी आश्वासन पर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह डॉक्टर संजय कुमार तिवारी रामसिंह रावत शिवरामजी गुप्ता रमेश गुप्ता सुदामा शंकर त्रिवेदी व रामानंद गौतम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता किसान महापंचायत में शामिल रहे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779760
Total Visitors
error: Content is protected !!