Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Dehradun News: पुरानी चीजों से नए सपने बुनता देहरादून का नवांकुर फाउंडेशन, महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर बद्रीनाथ में बर्फबारी, जमने लगे प्राकृतिक झरने – News18 हिंदी दुल्हन ने दिल्ली से खरीदा शादी का लहंगा, मां से बोली- ‘घर आ रही हूं’, फिर जो हुआ, सिहर गई GRP – Bride was returning to Meerut from Delhi after buying wedding lehenga sadly What happened next will wrench your heart Indian Railwyas खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मामले में फिर पलटा कनाडा, स्टेटमेंट जारी कर कहा-“भारतीय नेताओं अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं सुबूत” 3 Idiots का ‘चतुर रामलिंगम’ याद है? 15 साल बाद देखकर 360 डिग्री घूमा लोगों का सिर, देखते ही बोले- ये तो साइलेंसर है VIDEO of passengers pushing a roadways bus | रोडवेज बस को धक्का मारते यात्रियों का VIDEO: बाराबंकी परिवहन विभाग की बसों का हाल बेहाल, परिवहन मंत्री के दावे फेल – Barabanki News

थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

 

 

 

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ0 बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार तीन शातिर चोरों में कुन्नू पुत्र गयादीन,चौथी राम पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम असईपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर, रामनिवास पुत्र सोहन निवासी ग्राम मूडाभारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को आज लोहनदेव मन्दिर ग्राम छेदा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 06 अदद पायल सफेद धातु, 09 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 अदद मांग बेदी पीली धातु, 01 अदद मंगल सूत्र पीली धातु व 10,020/-रुपये नकद व कुल 314 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक के आधार पर थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 531/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस बनाम 1. कुन्नू पुत्र गयादीन व रामनिवास पुत्र सोहन उपरोक्त पंजीकृत किया गया।पुलिस की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जिसमें इनके 03 अन्य साथी रिंकू उर्फ विशाल पुत्र रामकिशुन कोरी ,राकेश पुत्र प्रकाश, श्रवण उर्फ सरवन पुत्र कल्लू निवसीगण ग्राम असईपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर हैं। ये लोग मिलकर दिनांक 16.07.2024 को ग्राम पण्डितपुरवा में दो घरो में तथा दिनांक 12.08.2024 की रात में ग्राम कछुवाहन पुरवा में दो घरों में व दिनांक 03.07.2024 को ग्राम मौसण्डी में चोरी की घटना कारित की थी जिस सम्बन्ध में क्रमशः थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 447/2024 धारा 331(2)/305(ए) बीएनएस, मु0अ0सं0 519,521 /2024 धारा 331(2)/305(ए) बीएनएस, मु0अ0सं0 412/2024 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण द्वारा पहले रेकी कर घर को चिन्हित किया जाता है तथा पकड़े न जाएं इसलिए घटना कारित करने वाले दिन मोबाइल साथ नहीं ले जाते हैं। वांछित 03 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।शातिर चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद पुर खाला अनिल सिंह,उ0नि0 अरुण सिंह,उ0नि0 सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय, उ0नि0 मुन्ना सिंह,उ0नि0 ललित कुमार , हे0का0 रंजनराय, का0 शत्रुघ्न प्रजापति थाना ,का0 मोहित कुमार, का0 सत्यवीर कुमार,का0 अरविन्द कुमार टीम के साथ मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

788628
Total Visitors
error: Content is protected !!