Naradsamvad

[post-views]

चौकाघाट रेलवे स्टेशन लाइन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के पीछे के डिब्बे में लगी आग यात्रियों में मचा हड़कंप

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

गणेशपुर बाराबंकी।चौका घाट रेलवे स्टेशन की रेलवे लाइन पर एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी में ब्रेक बाइंडिंग की वजह से पीछे के गार्ड के डिब्बें में नीचे आग लग गई।बुधवार की सुबह दस बजे गाड़ी नंबर 12531 गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की दोनों ट्राली में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआ काफी मात्रा में निकलता हुआ दिखाई दिया तो घाघरा घाट स्टेशन अधीक्षक के द्वारा गणेशपुर चौकाघाट रेलवे अधीक्षक राघवेंद्र चतुर्वेदी को अवगत कराया।गाड़ी रोकने पर गार्डों द्वारा देखा गया की आग लगी हुई है।ब्रेक ब्लॉक में फायर अग्निसमक यंत्र इक्स्ट्रीव्यूसर के द्वारा दोनों ट्राली में लगी आग को जल्दी जल्दी बुझाया गया।वही चाको की रोलिंग चेक करके गाड़ी आगे पीछे करके चेक किया गया।आरएसएलआर को ए एल पी द्वारा आइसोलेट किया गया।पीछे गार्ड के डिब्बे में आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।स्टेशन मास्टर राकेश कुमार रावत, रामकिशोर मीणा कांटा वाला, एस एन टी स्टाफ विजय कुमार राणा ,सहित रेलवे टीम ने आग बुझाकर ट्रेन को चालू किया गया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780820
Total Visitors
error: Content is protected !!