कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी।बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए जा रहे मतदाता केंद्रों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।संवेदनशील केंद्रों और अति संवेदनशील केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर डी एम ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों को तैयार किया जा रहा है।रामनगर तथा दरियाबाद विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जा रहे मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही ग्राम पंचायत बेहटा, मांझा रायपुर, पारा, नैपुरा, कमियार, बांसगांव उत्तरी तथा असवा के केंद्रों का निरीक्षण कर सम्बंधित उप ज़िला मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र रामनगर अंतर्गत मतदान केंद्र, कंम्पोजिट विद्यालय, पारा,बेहटा का स्थलीय निरीक्षण कर उप ज़िला मजिस्ट्रेट रामनगर पवन कुमार को शख्त निर्देश दिए गए। मतदान केंद्र पर आने जाने वाले मार्ग सही हो, साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, पेय जल की व्यवस्था ,शौचालय की सफाई के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में तहसील रामसनेही घाट के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और उप जिला मजिस्ट्रेट, राम सनेही घाट को इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद अंतर्गत मतदान केंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय असवा का स्थलीय निरीक्षण किया और कहा कि संवेदनशील मतदाता केंद्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रीती वर्मा,सी ओ आलोक कुमार पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद सिंह रैकवार, ऋषभ पांडे, मनोज यादव सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।