Naradsamvad

[post-views]

डी सी एम ने साइकिल में मारी टक्कर ,युवक की मौत

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

 बाराबंकी। थाना क्षेत्र टिकैतनगर अंतर्गत सिरौली गौसपुर के ग्राम रायपुर मजरे आगानपुर निवासी अवध राम यादव अपने घर से साइकिल से दूल्हदेपुर चौराहा किसी कार्य के लिए जा रहे थे कि पीछे से U P 32 EN 1580 नंबर की डी सी एम अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दिया,जिससे युवक गंभीर होकर गिर गया जिससे उसका सिर फट गया।लोगो की सूचना मौके पर पुलिस पहुंची।वही इकठ्ठा हुऐ लोगो ने पीड़ित के परिवार वालों को सूचना दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले मोके पर पहुंच कर अवध राम को नजदीकी स्वस्थ केंद्र टिकैतनगर इलाज के लिए लेकर गए और थाना टिकैतनगर की पुलिस को सूचना दे कर उपरोक्त डी सी एम को पुलिस के हवाले कर दिया।घायल की हालत को गम्भीर देख कर डाक्टर ने पीड़ित अवध राम को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया जहा पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780928
Total Visitors
error: Content is protected !!