Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Shahjahanpur News: समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने दिखाया जोश, सीखी कोडिंग से लेकर क्रिकेट तक की बारीकियां सुमली नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी SDRF टीम – बारात के टेंट लेकर आया था मृतक बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश
[post-views]

घाघरा नदी की बाढ़ से तराई में बसे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी गांवों में घुसा पानी मची खलबली

 

        ।            रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।घाघरा नदी का जलस्तर आज खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा है। बुधवार की शाम चार बजे नदी का जलस्तर 106.616 पर पहुँच गया। जोकि खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा है।बीते मंगलवार की दोपहर नेपाल के गिरिजा बनबसा बैराज से करीब चार लाख  क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिसके चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और बुधवार की सुबह से तराई में बसे मल्लाहन पुरवा सिसौंडा के कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश हो गया। ग्राम कोरिन पुरवा सिसौंडा बुधरामपुरवा के मार्ग भी जलमग्न हो गए।किसानों की गन्ना धान परवल आदि की हजारों एकड़ फसल पानी मे डूबने लगी हैं। तराई क्षेत्र के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।राजस्व प्रशासन की टीम लगातार बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही हैं।कई गांव में पलायन के लिए नाव लगा दी गयी हैं।
मंगलवार को घाघरा नदी में छोड़ा गया था पड़ोसी देश नेपाल से करीब चार लाख क्यूसेक पानी

रामनगर तहसील क्षेत्र के सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 30 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया था वही मंगलवार की दोपहर गिरजा व बनबसा बैराज से करीब चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे नदी का जलस्तर लगातार 1 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा था। किसानों की फसलें भी जलमग्न होने लगी हैं। पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू नदी का जलस्तर मंगलवार को शाम 4 बजे खतरे के निशान 106.07 को पार कर 106.376 पर पहुंच गया जो कि खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर है जल स्तर बढ़ने के कारण रामनगर तहसील क्षेत्र में सरयू की तलहटी में स्थित गांवों के किनारे बाढ़ का पानी पहुंच गया है सैकड़ो बीघे फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है जल स्तर का बढ़ना जारी है एल्गिन ब्रिज पर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा था जलस्तर। इस संबंध में उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह ने बताया कि बारिश के पानी के चलते सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा है अभी कहीं पर बाढ़ की स्थिति नहीं आई है। हल्का लेखपालों को गांवों का लगातार भ्रमण करने तथा सरयू नदी के हालातों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं सभी बाढ़ चौकियों को एलर्ट किया जा चुका है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1809969
Total Visitors
error: Content is protected !!