उप जिला अधिकारी रामनगर तान्या यादव का गैर जनपद हरदोई में हुआ तबादला
रिपोर्ट/के के शुक्ला रामनगर /बाराबंकी। रामनगर तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी तान्या यादव का आज तबादला गैर जनपद हरदोई में हो गया।किसान की बेटी एसडीएम तान्या यादव ने हमेशा विभागीय कार्यों को गंभीरता से लेती हुई काम करती थी।उनके कार्यक्षेत्र से रामनगर तहसील के अधिकारी कर्मचारी व तमाम अधिवक्ता हमेशा खुश रहते थे। रामनगर में उनके कार्य क्षेत्र की बड़ी चर्चा थी।अब उनका तबादला उनके कार्यक्षेत्र को देखते हुए गैर जनपद कर दिया गया है।ज्ञात हो कि तान्या यादव का तबादला जनपद हरदोई में हो गया उनके विदाई समारोह में यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 कमलेश सिंह, शिवेश मिश्रा, अनूप त्रिवेदी , रूपेश सिंह सहित तमाम लोगों ने मोमेंटो भेंट कर भगवान लोधेश्वर की प्रतिमा भेंट कर एस डी एम तान्या की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर विदाई समारोह में तहसील राजस्व कर्मी सहित तमाम अधिवक्ता व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
एसडीएम तान्या यादव ने बताया जिले से निर्देश मिला है अभी 2 दिन रहेंगे। उसके उपरांत हरदोई के लिए इनविजिबल निर्देश मिले हैं जल्द ही हरदोई के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया रामनगर में काफी समय बिताया है और बहुत अच्छा लगा है और हम लोधेश्वर की पावन धरती पर आते रहेंगे।