रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल स्वतंत्र पत्रकार
रामनगर/ बाराबंकी:जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर अंतर्गत महादेवा के ऑडिटोरियम में आज विश्व योगा दिवस 21 जून को मनाया गया।मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
रामनगर के निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी ने अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर लोगो से कहा योग धरोहर भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। ये संपूर्ण मानव जाति को ऋषि मुनियों द्वारा दिया गया अमूल्य उपहार है।योग दिवस पर रामनगर क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि श्री अवस्थी ने अपने भाजपा समर्थकों के साथ प्रातः काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम पर योगा करके विश्व योगा दिवस मनाया। उनके साथ में भाजपा पार्टी के तमाम लोगों ने योग किया।
इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद अवस्थी रामेश्वर त्रिपाठी,अमरेन्द्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ग्राम प्रधान अजय तिवारी लोधेश्वर मंदिर पुजारी आदित्य तिवारी बीडीसी मनोज वर्मा राघवेंद्र शुक्ला शुभम तिवारी अनिल अवस्थी मझौनी अमित अवस्थी प्रमोद तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को कराया योग:
विकासखंड रामनगर के ब्लॉक परिसर में ईमानदार स्वच्छ छवि के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी के द्वारा नवम विश्व योगा दिवस के पावन अवसर पर ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत सचिवों व सभी कर्मचारियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कराया गया, जिसमें ब्लॉक के सभी लोग उपस्थित रहे।
रामनगर पीजी कॉलेज में प्राचार्य ने मनाया विश्व योगा दिवस:
रामनगर पी जी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षक अरविंद कुमार यादव के द्वारा शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को विभिन्न योगाभ्यास कराकर योग दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने योग दिवस के महत्व को बताते हुए लोगों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने कहा- करो योग, रहो निरोग।इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार सिंह व डॉ रामकुमार सिंह, प्राध्यापक डॉ के पी सिंह, ओम वर्मा,प्रोफेसर संजय तिवारी, अवधेश सिंह,सौरभ सिंह, पप्पू यादव ,राजेश यादव, छात्र दिलीप सिंह, अभय राज यादव, गोपाल त्रिपाठी, अमन मौर्य, कंचन वर्मा, ललिता सैनी,आदि छात्र मौजूद रहे।
युवा योगाचार्य प्रखर तिवारी के द्वारा बच्चों को कराया गया योग:
गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय में योगाचार्य प्रखर तिवारी के द्वारा विश्व योग दिवस पर बच्चों को योग कराया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरती तिवारी ने कहा कि योग प्रतिदिन करना चाहिए योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन भी स्वस्थ रहेगा जो कुछ भी अध्ययन करेंगे वह याद रहेगा। प्रत्येक बच्चे को योग करने के लिए संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका प्रज्ञा तिवारी, पिंकी मौर्या सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सहयोगी ग्रुप आफ कॉलेज खुशहालपुर में योग दिवस मनाया गया:
बाराबंकी।सहयोगी ग्रुप आफ कॉलेज खुशहालपुर बाराबंकी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रबंधक इंजीनियर अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में योगा करके छात्राओं के साथ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।क्षेत्र के सम्मानित लोग व विद्यालय परिसर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस मौके पर युवा अनुज वर्मा, प्रधानाचार्य शमशेर सिंह, धर्मानंद यादव व समस्त शिक्षक गण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पीपल का पेड़ लगाया:
योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है, यह विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान करता है तथा स्वास्थ्य के लिए एक समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है, योग समग्र विश्व को एकत्रित कर रहा है।
उक्त विचार ग्राम पंचायत अल्लापुर रानीमऊ में आयोजित योग दिवस के अवसर पर पर्यावरण समिति के सदस्य बृजेश शर्मा ने कही।
इस अवसर पर सदस्य पर्यावरण समिति बृजेश शर्मा व ग्राम प्रधान अर्चना शर्मा के संयोजन में विश्व योगा दिवस के अवसर पर योगाभ्यास करने के बाद पीपल का पेंड लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर ब्लॉक तकनीकी सहायक राजेन्द्र प्रसाद ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार, सफाईकर्मी दिनेश कुमार, अवधेश वर्मा सहित बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित रहे।