Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी बाराबंकी के रामनगर में रेलवे पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
[post-views]

रानीबाजार के पास अज्ञात ट्रक ने पैंसठ वर्षीय वृद्ध को रौंदा दर्दनाक मौत

 

 

 

वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

 रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत बुधवार की भोर पहर लगभग पांच बजे के समय रानीबाजार चौराहे पर ग्रामीण बैंक के ठीक सामने आम के कैरेट लेकर मंडी बेचने जा रहे ग्राम हसनापुर निवासी 65 वर्षीय आसिक अली पुत्र बुद्धू सड़क के किनारे खड़े होकर गाड़ी की राह देख रहे थे।कि इतने में ही बाराबंकी की ओर से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को परीक्षण के लिए जिला मर्चरी भेज दिया।बता दे बाराबंकी बहराइच राजमार्ग पर अनवरत रोज कोई न कोई व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रकों की बलि चढ़ ही जाता है और कोई कार्यवाही नहीं होती है।राजमार्ग 927 बाराबंकी बहराइच मार्ग जब तक चौड़ा कर फोरलेन नही किया जाएगा तब तक लोग प्रायः ऐसे ही काल के गाल में समा कर मरते रहेंगे।वहीं जनता की भाजपा सरकार से ये उम्मीद नहीं थी कि इस सड़क पर बिना फोरलेन बनाए ही टोल टैक्स वसूला जाएगा।शायद ऐसे ही विशेष कारणों के चलते भाजपा इस क्षेत्र की रामनगर जैदपुर और नवाबगंज तीनों विधानसभा की सीटें हार चुकी है और निकाय चुनाव की सीटें भी बुरी तरह हार चुकी है। लगभग पैंतीस किलोमीटर लंबा ये राजमार्ग तीन विधानसभाओं से होकर गुजरता है और इसी पैंतीस किलोमीटर के सफर में स्थानीय लोग टोल टैक्स देकर जिला मुख्यालय को आवागमन करते हैं। जो काफी शर्म की बात है।अगर शीघ्र ही इस मार्ग का चौड़ीकरण नहीं किया गया तो बाराबंकी की लोकसभा सीट जो कि मात्र नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के चलते दो बार से भाजपा को मिल रही है वो 2024 के चुनाव में खतरे में पड़ सकती है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1804498
Total Visitors
error: Content is protected !!