चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज बनाने के लिए जिला पंचायत सदस्य ने लिखा पत्र
चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग समपार फाटक 300 एस पी एल पर ओवरब्रिज बनाने के लिए रामनगर जिला पंचायत सदस्य राम सिंह यादव ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
रिपोर्ट: वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज बनवाने के संबंध में रामनगर जिला पंचायत सदस्य राम सिंह यादव ने अपने लेटर पैड पर परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए बताया है कि हमारे जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ गोंडा बहराइच के मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला सड़क पर समपार रेलवे फाटक नंबर 300 एस पी एल है जिस पर हजारों वाहनों से भी अधिक भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है।जो श्री लोधेश्वर धाम महादेवा के एतिहासिक प्राचीन मंदिर की मुख्य सड़क है। जिस पर ओवरब्रिज बनाना अति आवश्यक है। इसी मार्ग पर जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट शिक्षण केंद्र भी है। उक्त मार्ग पर लकड़ मंडी गणेशपुर सहित सैकड़ों गांवों को जोड़ता भी है यह समपार फाटक बंद होने से लोगों के व्यवसाय पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा और व्यवसाय बंद होने की कगार पर पहुंच सकता है।इसी मार्ग से भगवान लोधेश्वर महादेव मंदिर को लाखों श्रद्धालु का आवागमन होता है।हर सोमवार को भी लोग लोधेश्वर दर्शन करने इसी मार्ग से पहुंचते हैं और इसी रास्ते से ही श्रद्धालु घाघरा नदी में स्नान कर व पवित्र जल लेकर पुनः लोधेश्वर धाम के लिए जाते हैं। बता दे अगर इस रेलवे क्रॉसिंग समपार फाटक नंबर 300 एसपीएल को बंद कर दिया गया तो हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे और तो और लोगो को 6 किलोमीटर घूमकर दूरी तय करके जाना पड़ेगा राष्ट्रीय राजमार्ग बस पकड़ने।जिन किसानों के खेत क्रासिंग के उस पार है उनको भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।चौकाघाट पर ओवरब्रिज बनाना अतिआवश्यक है।जिससे किसानों व्यवसायियों छात्रों नौकरी पेशा के लोगों को लोधेश्वर दर्शन करने वाले लाखों शिव भक्तों को दिक्कत न हो।अगर ओवर ब्रिज बन जाएगा तो कोई दिक्कत नही होगी नही तो हजारों लोग सड़क पर धरना प्रदर्शन करने उतर सकते है।